गांधी मैदान के पटना पुस्तक महोत्सव में डॉ अनिल सुलभ ने किया सदीनामा प्रकाशन के स्टाल(139) का उद्घाटन

पटना, 21 मार्च । राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा गांधी मैदान में गेट नंबर 5,6,7 के पास लगाए गए पुस्तक मेला के हैंगर नंबर दो में स्थित सदीनामा प्रकाशन की दीर्घा का लोकार्पण शुक्रवार को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने किया। उन्होंने हिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन में कोलकाता के इस प्रकाशन के योगदान को स्मरण करते हुए इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

डा सुलभ ने स्वतंत्रता-आंदोलन में हिन्दी भाषा के अवदान की भी विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा बताया कि देश के तत्कालीन नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों ने यह अनुभव किया था कि पूरे देश में संवाद स्थापित करने के लिए देश की एक संपर्क भाषा अवश्य होनी चाहिए। गहन विमर्श के बाद सबने यह माना कि हिन्दी ही वह भाषा हो सकती है, जो पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ सकती है। और इसी भाव के साथ स्वतंत्रता-आंदोलन के साथ हिन्दी को राष्ट्रभाषा मानकर हिन्दी का आंदोलन भी संचालित किया गया। किंतु दुर्भाग्य से स्वतंत्रता के बाद हिन्दी का आंदोलन कमजोर पड़ गया। इस दिशा में “सदीनामा” का प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने इस प्रकाशन से प्रकाशित हो रही पत्रिका “सदीनामा” के नए अंक का भी लोकार्पण किया।
आरंभ में प्रकाशन के संस्थापक और पत्रिका के संपादक जीतेन्द्र जितांशु ने डा सुलभ एवं अन्य साहित्यकारों का अपने स्टॉल पर स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार सिद्धेश्वर, श्रुत कीर्ति अग्रवाल, कवयित्री रूबी भूषण, कवि अशोक कुमार, तूणीर कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि कवि ,कथाकार एवं चित्रकार सिद्धेश्वर ने कहा कि साहित्य संस्कृति को एक नई पहचान देने में, कोलकाता का सदीनामा प्रकाशन सतत प्रयत्नशील है l सिर्फ साहित्यिक सांस्कृतिक पुस्तक ही नहीं, जितेंद्र जीतांशु के संपादन में प्रकाशित सदीनामा दैनिक एवं मासिक पत्रिका की लंबी अवधि में के कई कई महत्वपूर्ण अंक प्रकाशित किए हैं जो अपनी निष्पक्षता और निर्भीकता के लिए जाने जाते हैं l
डा सुलभ एवं अन्य अतिथियों ने पुस्तकों का क्रय भी किया। मीनाक्षी संगानेरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com