Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में ‘सिपाही’ के 19,838 पदों पर होने जा रही है भर्ती |

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में ‘सिपाही’ के 19,838 पदों पर होने जा रही है भर्ती |

पटना आज दिनांक 11/03/2025 दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपर पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार श्री जितेन्द्र कुमार के द्वारा पुलिस मुख्यालय में सम्वाददाता सम्मेलन किया गया | सम्वाददाता सम्मेलन में अपर पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बतायाकि :-

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के माध्यम से बिहार पुलिस मुख्यालय से बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में ‘सिपाही’ के 19,838 (उन्नीस हजार आठ सौ अड़तीस) पदों (वेतनमान लेवल. 3 [21,700 — 69,100 ) पर चयन हेतु अधियाचना प्राप्त है, जिनका विवरण निम्नवत है

क्र0

सं0

आरक्षण कोटि

पदों की सॅंख्या

महिलाओं के

लिए क्षैतिज आरक्षण

स्वतंत्रता सेनानी

के आश्रित (FFW) के लिए क्षैतिज आरक्षण

1

2

3

4

5

1.     

गैर आरक्षित(UR)

7935

2777





397

2.     

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

1983

694

3.     

अनुसूचित जाति (SC)

3174

1111

4.     

अनुसूचित जनजाति (ST)

199

70

5.     

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)

3571

1250

6.     

पिछड़ा वर्ग(53 ट्रांसजेन्डर सहित) (BC)

2381

815

7.     

पिछड़े वर्गों की महिलाए (BCW)

 

595

 

योग

19838

6717


इनमें से 50 प्रतिशत पद बिहार के गृहरक्षकों के लिए आरक्षित है।

2. अधियाचना के आलोक में पर्जाद द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 आज दिनांक 11.03.2025 को जारी किया गया है। इक्षुक व्यक्ति विशेष जानकारी पर्षद के अधिकृत वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर विजिट कर देख सकते हैं।

3. ऑनलाइन  आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन में प्रकाषित सभी आवश्यक निर्देशों का भली भाती अध्ययन कर लें, ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में कोई कठिनाई न हो । आॅनलाइन आवेदन पत्र में गलत या अपूर्ण सूचनालॅं अंकित करने पर आवेदन.पत्र अस्वीकृत हो सकता है। आॅनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथियाॅं निम्नांकित है :-

1. ऑनलाइन  आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि 18.03.2025

2. ऑनलाइन  आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18.04.2025

4. इस विज्ञापन से संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम को पर्जाद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov. in/ पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है।


5. अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पूर्ण रूप में पढ़ें। विज्ञापन में दिल गल प्रावधानों, नियमों, ेार्तों लवं दिषा.निर्देषों का सावधानीपूर्वक भली.भाॅंति अध्ययन करें।

6. अभ्यर्थी विशेष  रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों (वैद्यता अवधि/ निर्गम तिथि आदि) लवं विभिन्न कट.आॅफ.तिथियों का भली.भाॅंति अध्ययन कर लें और सुनिष्चित कर लें कि उनके पास आवष्यक प्रमाण पत्र आवेदन फार्म भरने के समय उपलब्ध है, ताकि उन्हें बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। आरक्षण कोटि आदि के संबंध में पूर्ण रूप से आष्वस्त हो कर ही आवेदन को अंतिम रूप से समर्पित करें। 7. अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से संबंधित तैयारियाॅं अभी से प्रारम्भ कर दें और लिखित परीक्षा या ेाारीरिक दक्षता परीक्षा आदि की तिथियों के प्रकाशन  की प्रतीक्षा न करें।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ