Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी 2022-23 मौसम के लाभुक किसानों को सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ किया गया

माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी 2022-23 मौसम के लाभुक किसानों को सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ किया गया

पटना, 12 मार्च 2025:- माननीय मंत्री सहकारिता विभाग डाॅ0 प्रेम कुमार द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रबी 2022-23 मौसम के किसानों को सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ बिहार राज्य सहकारी बैंक लि0, पटना में किया गया। आज के कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा अनुशंसित 167237 लाभुक किसानों को 122.32 करोड़ रूपये की सहायता राशि के भुगतान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि रबी 2022-23 मौसम के आवेदनों का सत्यापन कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया है। आज 167237 लाभुक किसानों को सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा है। शेष लाभुक किसानों को भुगतान की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी। माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग ने कहा कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना, राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्धेश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है एवं इसके लिए किसानों द्वारा कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है। यह योजना किसानों को संकट के समय आर्थिक सहयोग प्रदान करती है तथा उन्हें खेती जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है।
इस योजनान्तर्गत थ्रेसहोल्ड उपज की तुलना में वास्तविक उपज में 20ः तक क्षति होने की स्थिति में रू0 7500/- प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 02 हेक्टेयर के लिए रू0 15000/- एवं 20ः से अधिक क्षति होने की स्थिति में रू0 10000/- प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 02 हेक्टेयर के लिये रू0 20000/- सहायता राशि का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से उनके आधार संबद्ध बैंक खातों में किया जाता है।
यह योजना पूर्णरूपेण राज्य सरकार की निधि से संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत खरीफ 2022 मौसम तक 2905476 लाभुक किसानों को 1867.58 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया है।
योजना अंतर्गत रबी 2022-23 मौसम में गेहूँ, मकई एवं ईख फसल को पंचायतस्तरीय फसल तथा चना, अरहर, मसुर, राई-सरसों, आलू, बैंगन एवं प्याज फसल को जिलास्तरीय फसल के रूप में अधिसूचित किया गया है। उपज दर आंकड़ों के आधार पर रबी 2022-23 मौसम में 1520 ग्राम पंचायत फसल सहायता की अनुमान्यता हेतु योग्य पाये गये हैं। रबी 2022-23 मौसम के 1520 योग्य ग्राम पंचायतों के 470030 आवेदक किसानों के आंकड़ों का पुनः सत्यापन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति ;क्स्ब्ब्द्ध के माध्यम से कराया गया है। क्स्ब्ब् द्वारा स्वीकृत एवं भुगतान हेतु अनुषंसित 167237 लाभुक किसानों को 122.32 करोड़ का भुगतान दिनांक 12.03.2025 को किया जा रहा है। इस मौसम के शेष आवेदक किसानों के आवेदित आंकड़ों का सत्यापन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। क्स्ब्ब् द्वारा स्वीकृत एवं भुगतान हेतु अनुषंसित शेष लाभुक किसानों को शीघ्र ही भुगतान किया जायेगा।
खरीफ 2023 एवं रबी 2023-24 मौसम में उपज दर आंकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों के आवेदित आंकड़ों का सत्यापन भी जिला स्तरीय समन्वय समिति ;क्स्ब्ब्द्ध द्वारा कराया जा रहा है। क्स्ब्ब् द्वारा सत्यापनोपरान्त स्वीकृत एवं भुगतान हेतु अनुषंसित आवेदक किसानों को भी सहायता राशि का भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सचिव, श्री धर्मेन्द्र सिंह, अपर सचिव, श्री अभय कुमार सिंह, अपर निबंधक, सहयोग समितियाँ, श्री प्रभात कुमार, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि0 के अध्यक्ष, श्री रमेश चन्द्र चैबे, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि0 के प्रबंध निदेशक, श्री मनोज कुमार सिंह, संयुक्त निबंधक (पणन) सहयोग समितियाँ, श्री ललन कुमार शर्मा एवं सहकारिता विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ