मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना (वित्तीय वर्ष-2024-25) पुरस्कार हेतु कुल 46 पैक्सों का चयन.jpeg)
.jpeg)
पटना, 20 मार्च 2025:- को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के तत्वाधान में चयनित पैक्सों को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिनांक-21.03.2025 को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान पटना में माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग डाॅ0 प्रेम कुमार द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना द्वारा जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पैक्स को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5 लाख रूपये, 3 लाख रूपये तथा 2 लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है। राज्य स्तर पर चयनित 3 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पैक्स को क्रमशः 15 लाख रूपये, 10 लाख रूपये तथा 7 लाख रूपये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में दिये जाने का प्रावधान है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कुल 46 पैक्सों का चयन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना हेतु पैक्स से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17.01.2025 थी। इस निर्धारित अवधि में पूरे बिहार से कुल 1129 पैक्सों के द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया गया। जिला स्तरीय कमिटी द्वारा योग्य पैक्सों की समीक्षा एवं मूल्यांकन करने के उपरांत इसे प्रमंडल स्तरीय कमिटी स्तर पर अग्रसारित की गई। प्रमंडल स्तरीय कमिटि द्वारा इस अग्रसारित पैक्सों की समीक्षा एवं मूल्यांकन करने के उपरांत कुल 141 योग्य पैक्सों की अनुशंसा राज्य स्तरीय कमिटी को की गई। राज्य स्तरीय कमिटी द्वारा गहन समीक्षा एवं जाँच के उपरांत कुल 43 पैक्सों को जिला स्तर पर योग्य पाया गया, जिन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई। राज्य स्तरीय कमिटी द्वारा बिहार के तीन सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले पैक्सों का भी पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के लिए कुल 46 पैक्सों का चयन पुरस्कृत करने के लिए किया गया है।
मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्धेश्य प्राथमिक कृषि साख समितियों (च्।ब्ै) को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत, राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पैक्स को पुरस्कृत किया जाता है। पैक्सों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-सहकारी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है। पैक्सों का चयन त्रिस्तरीय समिति द्वारा किया जाता है। जिला स्तर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में, प्रमंडल स्तर पर प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ की अध्यक्षता में तथा राज्य स्तर पर अपर निबंधक (साख) सहयोग समितियों की अध्यक्षता में समिति गठित है।
मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्धेश्य पैक्सों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और उन्हें आदर्श पैक्स के रूप में विकसित करने हेतु प्रोत्साहित करना है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com