Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नालन्दा जिले की स्वीकृत योजनाएँ

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नालन्दा जिले की स्वीकृत योजनाएँ

बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नालंदा जिले में 16 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन योजनाओं पर कुल 3874.661 लाख रूपये की लागत आएगी। इन योजनाओं के माध्यम से आहर-पईन एवं पोखरों के जीर्णोद्धार कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे जिले में 4785 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुविधा बहाल होगी। इन परियोजनाओं को जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इन योजनाओं का लाभ नालंदा जिले के 8 प्रखंडों - नगरनौसा, बिहार शरीफ, करायपरशुराय, बिंद, एकंगरसराय, हरनौत, नूरसराय और इस्लामपुर को मिलेगा। इन क्षेत्रों में संचालित योजनाएं इस प्रकार हैं-
प्रखंडवार स्वीकृत योजनायेंः
1. नगरनौसाः
(क) भोभी पईन का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-97.86 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-180 हे0
(ख) कछियामा पईन का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य -प्राक्कलित राशि-348.874 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-220 हे0
(ग) भूतहाखाड़, चिश्तीपुर, मुसहरी, परसडीहा पईन का जीर्णोद्धार कार्य - प्राक्कलित राशि-349. 398 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-400 हे०
(घ) मुनिअमपुर हयातपुर पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-266.261 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-308 हे०
(ङ) खिरू विगहा, वाजितपुर पईन का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-123.72 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-280 हे0
2. बिहार शरीफः
(क) दीधी तेतरावा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-404.73 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-160 हे0
ख) तेतरावा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-226.591 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-150 हे0
3. करायपरशुरायः
(क) डियामा पईन योजना का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-190.482 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-240 हे0
(ख) डियावाँ तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-96.566 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-105 हे0
4. बिंदः
(क) गोविंदपुर बरहोग पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-191.67 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-245 हे०
(ख) कथराही, ईश्वरचक, लालूबिगहा पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-211.626 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-310 हे०
5. एकंगरसरायः
(क) पंसघी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-158.619 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-120 हे०
(ख) तारापुर पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-202.235 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-987 हे०
6. हरनौतः
(क) बनगच्छा तेलमर पईन योजना का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य प्राक्कलित राशि-506.268 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-500 हे०
7. नूरसरायः
(क) अन्धना, शंकरपुर एवं सरदार बिगहा आहर-पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-367. 68 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-410 हे०
8. इस्लामपुरः
(क) पिलखी पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-132.081 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-170 हे0
लघु जल संसाधन विभाग 2000 हेक्टेयर तक के कमांड क्षेत्र वाली योजनाओं का कार्यान्वयन करता है, जिसके अंतर्गत सतही सिंचाई योजना एवं भूजल सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत सतही सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन योजनाओं से न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि भूजल स्तर का संरक्षण एवं जल संसाधनों का पुनर्जीवन भी संभव होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ