बिहार दिवस 2025 में श्रम संसाधन विभाग का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ बना आकर्षण का केंद्र.jpeg)
.jpeg)
- विभाग के हाई-टेक स्टॉल ने खींचा ध्यान
- बिहार के युवाओं को आधुनिक कौशल की सौगात
पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस 2025 के मौके पर श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनन्द ने शनिवार को विभागीय स्टॉल का उद्घाटन किया।
श्रम संसाधन विभाग का यह स्टॉल बिहार दिवस समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ टाटा टेक का रोबोटिक्स प्रदर्शन आगंतुकों को प्रभावित करने वाला है।
‘युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों को मिलेंगे रोजगार के अवसर’
इस अवसर पर सचिव दीपक आनन्द ने प्रदेशवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि श्रम संसाधन विभाग प्रदेश के सभी श्रमिकों के हित में काम कर रहा है। हम युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण देकर बाजार की मांग के अनुरूप तैयार कर रहे हैं। इससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश का तेजी से विकास होगा।
विभाग के हाई-टेक स्टॉल ने खींचा ध्यान
बिहार दिवस 2025 के मौके पर श्रम संसाधन विभाग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) को टाटा टेक के सहयोग से विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) का लाइव मॉडल प्रदर्शित किया। इसके साथ ही रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), इलेक्ट्रिक व्हीकल, थ्री डी प्रिंटिंग और AR/VR तकनीक का प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य बिहार के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण सुनील कुमार यादव, बिहार के श्रमायुक्त राजेश भारती, बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक सुरेश कुमार सिंह, उपनिदेशक नियोजन और टाटा टेक के मनीष कुमार मौजूद थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com