अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुल 2339 आवेदन

पटना, 12 मार्च 2025:- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागए बिहारए मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की अग्रेत्तर तैयारी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार चरणों की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करना हैए जिससे वे बिना किसी वित्तीय कठिनाई के अपनी तैयारी जारी रख सकें।
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गतए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागए को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वर्तमान में कुल 2339 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 हेतु कुल 39 आवेदन प्राप्त हुएए जिनमें से 21 अभ्यर्थियों को पात्रतानुसार 1ए00ए000ध्. रुपये प्रति अभ्यर्थीए की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए 2078 आवेदन प्राप्त हुए हैंए जिनके लिए प्रत्येक पात्र अभ्यर्थी को 50ए000ध्. रुपये का भुगतान प्रक्रियाधीन है। यूपीएससी सीडीएसईध्सीएपीएफध्एनडीएध्एनए परीक्षाओं के लिए 32 आवेदन प्राप्त हुए हैंए जिसके अंतर्गत आगे के चरणों की तैयारी हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी को 50ए000ध्. रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए 163 आवेदन प्राप्त हुए हैंए जिनमें प्रत्येक अभ्यर्थी को 30ए000ध्. रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आरबीआई ग्रेड बी और एसबीआईध्आईबीपीएस परीक्षाओं के लिए प्राप्त 27 आवेदनों पर प्रत्येक अभ्यर्थी को 30ए000ध्. रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गतए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरणों को उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 30ए000ध्. रुपये से लेकर 1ए00ए000ध्. रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता छात्रों को मुख्य परीक्षा और आगे के चरणों की तैयारी के लिए सक्षम बनाती हैए जिससे वे आर्थिक रूप से कमजोर महसूस ना करें।
जो अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण को उत्तीर्ण करते हैंए वे आधिकारिक वेबसाइट https://bcebconline.bihar.gov.in के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और इस योजना का लाभ उठाएं। बिहार सरकार का पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागए पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और उच्च सरकारी सेवाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैए और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com