पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मां तारा देवी महोत्सव का आयोजन 31 मार्च को

टिकारी अंचल के केसपा गांव में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वावधान में मां तारा देवी महोत्सव का आयोजन 31 मार्च 2025 को किया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा इस आयोजन के संचालन के लिए 10 लाख रुपए आवंटित किए गए थे।
मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ जी ने बताया कि मां तारा देवी की महिमा विदेशों तक पहुंच चुकी है। उनकी महिमा को सुनकर कई विदेशी के पर्यटक दर्शन के लिए आ चुके हैं। पर्यटकों के रुझान और ग्रामीणों के अथक प्रयास से प्रभावित होकर बिहार सरकार ने पर्यटन विभाग को सर्वेक्षण के लिए टीम भेजी थी। उनके द्वारा सकारात्मक रिपोर्ट मिलने पर बिहार सरकार ने मां तारा देवी महोत्सव मनाने की स्वीकृति प्रदान की और उसके आयोजन के आर्थिक मदद के रुप में दस लाख रुपए प्रदान किए।
31 मार्च 2025 को अपराह्न 2:00 बजे महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा और 3:00 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध पार्श्व गायिका इंदु सोनाली के साथ स्थानीय कलाकार भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री श्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री श्री राजू कुमार सिंह, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन,बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह , जहानाबाद के सांसद श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, औरंगाबाद के सांसद श्री अभय कुमार, टिकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार बेलागंज की विधायिका श्रीमती मनोरमा देवी, बिहार विधान परिषद के सदस्य कुमार नागेन्द्र, कुमुद वर्मा एवं जीवन कुमार,मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह,मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा, गया के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार एवं गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com