स्वास्थ्य शिविर में की गयी निःशुल्क जाँच और फ़िज़ियोथेरापी

पटना, ६ मार्च। इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च के तत्त्वावधान में गुरुवार को स्थानीय शिवपुरी पार्क के द्वार पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें मधुमेह के २०, रक्तचाप के १८, थायरायड के १०, रक्त-समूह के ७ एवं अस्थि-रोग से ग्रस्त १६ मरीज़ों के साथ सवा सौ से अधिक रोगियों की जाँच की गयी और उन्हें उचित परामर्श दिए गए। शिविर में फ़िज़ियोथेरापी, स्पीच थेरापी और नेत्र-जाँच की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी।
संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि संस्थान के मेडिकल लैब टेक्नोलौजी विभाग के प्राध्यापक प्रो देवराज के नेतृत्व में चिकित्सा-कर्मियों और तकनिशियनों के १५ सदस्यीय एक दल ने शिविर में अपनी सेवाएँ दीं। स्थानीय नागरिकों मुरारी शर्मा, पंकज कुमार सिंह, रंजू देवी आदि ने जाँच-दल के सदस्यों आसुतोष शांडिल्य, आशिया फ़ारूक़ी, ईशा कुमारी, मनीषा कुमारी, सौरभ कुमार, रियाज़ आलम, अनिल कुमार, पीयूष कुमार, प्रियांशु कुमार, आसुतोष आनन्द, प्रेम कुमार, असीम, प्रिंस और रंजन आदि की सेवाओं की भूरी-भूरी सराहना की तथा हेल्थ इंस्टिच्युट से इस स्थान पर नियमित शिविर लगाने का आग्रह किया।
शिविर में चिन्हित किए गए अस्थि-रोगों से ग्रस्त १५ रोगियों को नियमित फ़िज़ियोथेरापी के लिए बेऊर स्थित संस्थान परिसर में आमंत्रित किया गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com