महिला सशक्तिकरण की शुरुआत घर से होनी चाहिए: सुहिता अनुपम

- साइकिल योजना से प्रदेश की बेटियां भर रही हैं उड़ान
- बेटों को जेंडर के प्रति संवेदनशील बनाने पर दिया जोर
पटना, 18 मार्च 2025:- महिला सशक्तीकरण, सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर मंगलवार को सरदार पटेल भवन सभागार में संवादात्मक कार्यक्रम ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया। कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गृह विभाग की विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम ने महिलाओं के सशक्तीकरण में परिवार, समाज और प्रशासन की सामूहिक भूमिका पर जोर दिया।
विशेष सचिव ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की शुरुआत हर घर से होनी चाहिए। बेटों को जेंडर के प्रति संवेदनशील बनाना और बेटियों को समान अवसर देना इसकी नींव है। उन्होंने मुख्यमंत्री की साइकिल योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश की बेटियों को उड़ान भरने का अवसर मिला है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
सैंकड़ों महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और समानता पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से की जा रही विभिन्न पहलों की जानकारी दी और महिलाओं को आत्मरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. अमित कुमार जैन, पारस नाथ, पुलिस उप-महानिरीक्षक हरप्रीत कौर, पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं गृह विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए।
--------------
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com