बांकीपुर प्रधान डाकघर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन|

बांकीपुर प्रधान डाकघर, पटना – रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर बांकीपुर प्रधान डाकघर में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, पटना मंडल थे। समारोह का आयोजन श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रधान डाकपाल, बांकीपुर प्रधान डाकघर द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारी एवं आमंत्रित अतिथि शामिल हुए। समारोह के दौरान महिला कर्मचारियों एवं पुरुष कर्मचारियों द्वारा पारंपरिक होली गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आपसी सौहार्द्र के साथ सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।
होली की शुभकामनाएँ एवं संबोधन
1. श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक डाकघर, पटना मंडल:
"होली रंगों, प्रेम और सौहार्द्र का पर्व है। यह हमें आपसी मेल-जोल और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देता है। मैं समस्त डाक विभाग परिवार को इस रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और कामना करता हूँ कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए।"
2. श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रधान डाकपाल, बांकीपुर प्रधान डाकघर:
"डाक विभाग सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। होली का यह आयोजन हमारे बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। मैं सभी को इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई देता हूँ।"
3. श्री किशोर, सहायक अधीक्षक डाकघर (ASP):
"होली हमें विविधता में एकता का संदेश देती है। यह पर्व जीवन में नए रंग और उमंग भरता है। सभी को मेरी ओर से होली की मंगलकामनाएँ।"
4. श्री कन्हैया, सहायक अधीक्षक डाकघर (ASP):
"रंगों का यह त्योहार हमारे जीवन में आनंद और सकारात्मकता लाने का संदेश देता है। मैं सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।"
यह आयोजन सभी उपस्थितजनों के लिए यादगार रहा। सभी ने अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com