Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जीबीएम कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक-दिवसीय संगोष्ठी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जीबीएम कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक-दिवसीय संगोष्ठी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

  • महिलाओं को सतर्क तथा सावधान रहने की जरूरत है: साक्षी रॉय
गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में तथा कॉलेज की एनएसएस इकाई एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में "'एक्सलरेट ऐक्शन" थीम के तहत "इक्वल राइट्स, इक्वल अॉपरचुनिटी, इक्वल पावर" विषय पर एक एक-दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में डिप्टी एसपी सह साइबर थानाध्यक्ष साक्षी रॉय की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यशाला का शुभारंभ मंचासीन कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो डॉ सहदेब बाउरी, डिप्टी एसपी सह साइबर थानाध्यक्ष साक्षी रॉय, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष-सह-जन संपर्क अधिकारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ जया चौधरी, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्यारे माँझी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहीं एनएसएस पदाधिकारी एवं सेहत केन्द्र की जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके तथा माँ शारदे के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन एवं नेतृत्व में छात्रा अन्या, स्तुति भारद्वाज, तान्या सिन्हा, शैली पाठक एवं दीपशिखा मिश्रा ने हारमोनियम पर महाविद्यालय कुलगीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। प्रभारी प्रधानाचार्य ने श्रीमती रॉय का स्वागत अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ प्रदान करके किया।

छात्रा शैली पाठक एवं दीपशिखा मिश्रा ने महिलाओं की स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की भावना को मुखरित करते गीत "मुझेगा क्या बेचेगा रुपइया" पर ओजपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य वक्ता साक्षी रॉय ने छात्राओं एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को आज के कम्प्यूटर तथा स्मार्ट फोन से संचालित युग में साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्हें अपने मोबाइल में अनावश्यक मोबाइल ऐप्स नहीं रखने चाहिए। साइबर अपराध की घटनाओं की सूचना साइबर पुलिस को अवश्य देनी चाहिए। डीएसपी रॉय ने कहा कि महिलाओं को अपनी शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है, तभी वे अपने जीवन को प्रसन्नता के साथ जी सकती हैं तथा सुरक्षित रह सकती हैं।

कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि डॉ प्रियंका के संयोजन में कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के तहत 7 मार्च को पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन एवं आर्टिकल राइटिंग कम्प्टीशन तथा 8 मार्च को रंगोली मेकिंग कम्प्टीशन का आयोजन किया गया था। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शैली पाठक, द्वितीय स्थान पर दीपशिखा मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर अंशु कुमारी एवं शिल्पा कुमारी रहीं। वहीं लेख प्रतियोगिता में प्रथम शालिनी कुमारी, द्वितीय हर्षिता मिश्रा, तथा तृतीय शिल्पा कुमारी तथा नैना कुमारी रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंशु एवं आरती एवं द्वितीय स्थान पर ज्योति कुमारी रहीं। तीनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल शामिल थीं। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। प्रभारी प्रधानाचार्य एवं उपस्थित प्रोफेसरों ने छात्राओं को जागरूक तथा सावधान रहने कहा। कार्यक्रम में डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ आशुतोष पांडेय, माया, निशा, निशि, सिंकू, जस्सी, आरती, नैना व अन्य छात्राओं की उपस्थिति रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ