मगध में चाणक्य के वंशधरों का तेवर बदलेगा:-आचार्य पंडित सच्चिदानंद मिश्र

भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसिद्ध समाजसेवी आचार्य पंडित सच्चिदानंद मिश्र ने नईकी रफीगंज स्थित अपने आवास पर ब्राह्मणों के वर्तमान राजनीतिक भविष्य संबंधी प्रेस द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर देते हुए कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र में राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मण विरोधी मुहिम राजनीतिक रंगमंच का एक आवश्यक अंग बन गया है। और यह ऐसे नहीं हुआ है, यह एक सोची समझी कुटिल राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा रहा है। इसका कारण भी बड़ा स्पष्ट है। हम ब्राह्मण जिन्हें विरोध करते हैं, वे हमें घोर दुश्मन मानते हैं, जो स्वाभाविक भी है, किंतु आश्चर्य है कि जिनहें हम समर्थन देते हैं वे हमें बंधुआ मजदूर मान बैठते हैं।
आचार्य मिश्र जी ने मगध का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के समाज में एक से- बढ़कर- एक त्यागी -तपस्वी, निष्ठावान एवं समर्पित व्यक्तित्व उदय हुआ। किंतु मगध में विधानसभा के 26 क्षेत्रों में, विधान परिषद, सांसद के अलावे भी कई और प्रतिष्ठित स्थानों में पद रहने पर भी आज तक एकाध अपवाद को छोड़कर किसी राजनीतिक दलों ने एक भी टिकट ब्राह्मण नेताओं को नहीं दिया, जबकि मैं दावे के साथ कह सकता हूं, कि ब्राह्मण ही एकमात्र ऐसा समुदाय है जो सामाजिक न्याय का प्रबल पक्षधर रहा है । आज भी है। किंतु राजनीतिक दलों में वर्चस्ववादियो ने कब्जा कर रखा है जिसके फल स्वरुप न तो हमें राजनीतिक दलों में सम्मानजनक स्थान मिलता है और न समुचित भागीदारी किंतु आगामी चुनाव में मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अब चाणक्य के वंशधरों का तेवर भी निश्चित रूप से बदलेगा। आचार्य मिश्र ने आगे कहा कि परंपरागत वोट के नाम पर अपने नौजवानों को राजनीतिक भविष्य के लिए विकल्प देने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं। जिन प्रमुख व्यक्तियों ने समर्थन किया उनमें आचार्य राधामोहन मिश्र माधव आचार्य वल्लभ जी महाराज स्वामी गोपला चार्ज डॉ राकेश दत्त मिश्र, डॉ अनीता पाठक अमरनाथ पांडे किरण पाठक श्री शैलेश पराशर, हरि नारायण त्रिपाठी सत्येंद्र दुबे गजाधर लाल पाठक गजाधर लाल कटरियार कृष्णवलभ शर्मा, , प्रो. विपिनबिहारी , डॉ बी एन पांडे डॉ ज्ञानेश भारद्वाज आचार्य अजय मिश्रा डॉ भोला बाबू आचार्य अभय कुमार पाठक संजीव मिश्रा रंजना पांडे रंजीत पाठक पवन मिश्रा सुनील गिरी रीता पाठक श्वेता पांडे प्रो. योगेंद्र मिश्र, प्रो. उमेश मिश्र शिव, योगेश्वर त्रिवेदी, श्यामाशंकर त्रिपाठी, रविभूषण भट्ट, विनयलाल टाटक ऋषिकेश गुर्दा दीपक पाठक अधिवक्ता प्रीतम पाठक अधिवक्ता मुन्ना बाबू अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पाठक विश्वजीत चक्रवर्ती शीला त्रिपाठी मनोज पाठक प्रेमलता गिरी पुष्प लता चौबे रमाशंकर मिश्रा गणेश मिश्रा हरिद्वार मिश्रा......
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com