ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर के लिए तैयार है बिहार.jpeg)
.jpeg)
पटना, 12 मार्च 2025:- बिहार आईटी नीतिए 2024 के लागू होने के बाद राज्य के आईटी क्षेत्र में निवेशकों की रूचि बढ़ी है। आईटी क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए सूचना प्रावैधिकी विभाग को ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर (GCC) सेक्टर के लिए विशेष नीति बनाने का निर्देश दिया गया है।
बिहार (GCC) नीति में दी जाने वाली इंसेंटिव को लेकर मसौदा नीति तैयार की जा रही है। इस नीति को राज्य में निवेश करने वाले उद्यमियों की आकांक्षाओं के मुताबिक तैयार करने और उद्योग आधारित जरूरतों का ख्याल रखने के लिए संबंधित हितधारकों के साथ विचार.विमर्श करने की योजना तैयार की जा रही है। इसकी बारीकियों को समझने और एक बेहतर नीति तैयार करने के लिए ष्इंडस्ट्री विजिटष्की भी योजना बनाई जा रही है।
गौरतलब है कि नयी दिल्ली में 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बरए 2024 को हुए मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में टीयर.2 शहरों को आर्थिक विकास के केंद्र बिंदु में लाने पर चर्चा हुई थी। इसमें टीयर.2 शहरों में ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर ;जीसीसीद्ध विकसित करने पर गहन विचार. विमर्श हुआ था।
उल्लेखनीय है कि ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर एक रणनीतिक इकाई है जो प्रावैधिकीए प्रतिभा और नवाचार के माध्यम से किसी संगठन के वैश्विक परिचालन के क्षमता वर्धन तथा लागत को न्यून करने में सहायक होती है। भारत में लगभग 1700 जीसीसी केंद्र हैंए जिनमें से 400 जीसीसी केंद्रों की स्थापना विगत पाँच वर्षों में की गई है। अब बिहार में भी ळब्ब् की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो रहा हैए जो राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com