नव संवत्सर,हिंदू संस्कृति का जीवंत प्रमाण
सनातन आभा शीर्ष स्पंदन,परिवेश उत्संग आनंद अपार ।
मस्त मलंग नैसर्गिक रवानी,
सर्वत्र धर्म आस्था बहार ।
शुद्ध सात्विक विचार प्रवाह,
पुलकित प्रफुल्लित जन प्राण ।
नव संवत्सर,हिंदू संस्कृति का जीवंत प्रमाण ।।
इतिहास मनोरमा अद्भुत अनूप,
सृष्टि निर्माण श्री गणेश बेला ।
मनमोहिनी वासंतिक सौंदर्य,
प्रकृति श्रृंगार दुल्हन सा नवेला ।
खेत खलिहान यौवन उभार,
उज्ज्वल भविष्य सुखद निर्माण ।
नव संवत्सर,हिंदू संस्कृति का जीवंत प्रमाण ।।
शुभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ,
हिंदू नव वर्ष आरम्भ तिथि ।
रग रग नवरात्र ओज अनुपमा,
मां दुर्गा उपासना सहज विधि ।
वंदन सिद्धार्थी मंगल संवत ,
कर्म धर्म गमन पथ निर्वाण ।
नव संवत्सर,हिंदू संस्कृति का जीवंत प्रमाण ।।
ध्येय कामना हिंदुत्व प्रतिष्ठा,
सत्य न्याय जीवन अभिन्न अंग ।
अंतःकरण स्नेह प्रेम ज्योत,
संबंध अंतर अपनत्व कंग ।
सर्वजन हार्दिक शुभकामनाएं,
हर पल अनंत खुशियां परिमाण ।
नव संवत्सर,हिंदू संस्कृति का जीवंत प्रमाण ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com