स्थापना की प्रथम वर्षगाँठ पर शब्दवीणा द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन

- राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शब्दवीणा की 14 प्रदेश समितियों से जुड़े शब्दवीणा रचनाकार
गया। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की स्थापना की प्रथम वर्षगाँठ पर शब्दवीणा की राष्ट्रीय समिति की ओर से "शब्दवीणा वार्षिकोत्सव 2025' के तहत 'शब्दवीणा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं संगोष्ठी' का आयोजन किया गया, जिसमें शब्दवीणा की बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड एवं गोवा प्रदेश समितियों से शब्दवीणा रचनाकारों ने भाग लिया एवं नववर्ष, नवरात्रि, मातृशक्ति, देशप्रेम एवं हिन्दी को समर्पित रचनाएँ प्रस्तुत कीं एवं अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एवं सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुतीकरण राष्ट्रीय साहित्य मंत्री वंदना चौधरी द्वारा किया गया। शब्दवीणा की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने शब्दवीणा गीत प्रस्तुत करने के उपरांत, नये वर्ष में शब्दवीणा परिवार की ओर से साहित्य, संगीत, कला एवं समाज के हित में और भी बेहतर ढंग से कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहने के संकल्प को दुहराया। डॉ रश्मि ने शब्दवीणा के राष्ट्रीय संरक्षक व पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता महावीर बजाज एवं राष्ट्रीय परामर्शदाता प्रख्यात साहित्यकार डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी द्वारा शब्दवीणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेषित शुभकामनाएं साझा कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कोलकाता, पश्चिम बंगाल से जुड़े शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता मंडल के सदस्य पुरुषोत्तम तिवारी ने भी शब्दवीणा की उत्तरोत्तर बेहतर होती सांगठनिक सुदृढ़ता एवं साहित्यिक सक्रियता हेतु शुभकामनाएँ दीं। कहा कि साहित्य और संगीत के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में उत्तराखंड से जुड़े मुक्तक सम्राट राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह वीर, पटना से राष्ट्रीय उप सचिव राजमणि मिश्र, नेपाल से डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी, हरियाणा से डॉ संतोष संप्रीति, सरोज कुमार एवं विकास शुक्ला, मध्य प्रदेश से कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अनंगपाल सिंह भदौरिया एवं अरुण अपेक्षित, बिहार से जैनेन्द्र कुमार मालवीय, डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, अनामिका अनु, अजय कुमार वैद्य, डॉ रवि प्रकाश एवं पंकज मिश्र, बेगूसराय से गोविंद कुमार एवं हिमांशु कुमार, महाराष्ट्र से डॉ कनक लता तिवारी, कर्नाटक से सुनीता सैनी गुड्डी, विजयेन्द्र सैनी, निगम राज़, मथुरा, गोवा से वंदना चौधरी, दिल्ली से शिव चाहर, उत्तर प्रदेश से फतेहपाल सिंह सारंग, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश से अनुराग दीक्षित, गुजरात से सुमित मानधना, राजस्थान से अशोक राय वत्स, राम पंचाल भारतीय, पश्चिम बंगाल से पुरुषोत्तम तिवारी, छत्तीसगढ़ से आशा मेहर किरण एवं झारखंड से प्रतिभा प्रसाद एवं पूनम शर्मा स्नेहिल ने एक से बढ़कर एक स्वरचित गज़ल, दोहे, कुंडलिया छंद, गीत एवं मुक्तक रचनाएँ पढ़ीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्दवीणा मध्य प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अनंग पाल सिंह भदौरिया 'अनंग' ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में काठमांडू, नेपाल से जुड़े शब्दवीणा के राष्ट्रीय उप साहित्य मंत्री डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी एवं महाराष्ट्र प्रदेश संरक्षक डॉ कनक लता तिवारी की उपस्थिति रही। चार घंटे से अधिक देर तक चले शब्दवीणा वार्षिकोत्सव 2025 का सीधा प्रसारण फेसबुक पर शब्दवीणा केन्द्रीय पेज से किया गया, जिससे प्रो. सुबोध कुमार झा, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ विभा जोशी, प्रदीप शुक्ल, अजीत अग्रवाल, डॉ रामसिंहासन सिंह, रजनीबाला, डॉ रवि प्रकाश, पी के मोहन, डॉ गोपाल निर्दोष, ललित शंकर, डॉ रविशंकर राकेश, मणिलाल बारिक, दिनेश कुमार, सुरेश विद्यार्थी, टुन्नू दांगी, प्रो.सुनील कुमार उपाध्याय, अरुण अपेक्षित सहित सैंकड़ों दर्शक एवं श्रोताओं ने प्रतिभागी रचनाकारों का अपनी टिप्पणियों द्वारा उत्साहवर्द्धन किया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कुंडलिया छंद विशेषज्ञ कार्यक्रम अध्यक्ष अनंग पाल सिंह भदौरिया ने नये वर्ष में शब्दवीणा के श्रेष्ठतर प्रचार, प्रसार, विस्तार एवं प्रशंसनीय आयोजनों के अंबार हेतु आशा जताते हुए शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन निगम राज़ ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com