Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हर क्षेत्र में विधिक जागरुकता शिविर लगाई जायेगी : धर्मनाथ

हर क्षेत्र में विधिक जागरुकता शिविर लगाई जायेगी : धर्मनाथ

फतुहा -वाणी पुस्तकालय में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति, प्रेमयूथ फाउंडेशन एवं पतंजलि आरोग्य मंदिर, पटना के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पटना के पूर्व जिला जज दामोदर प्रसाद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देर से न्याय अन्याय है । न्यायलयों में न्याय के नाम पर सिर्फ तारीख पर तारीख मिलता है । लाखो मामले न्यालयो में लमवित है । लोक अदालत और ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने की जरूरत है । उन्होनो लोगो से संविधान के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया है । बिहार वार काउंसिल पूर्व उपाध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव ने कानूनी जानकारी के साथ-साथ विधिक कार्यशैली में सुधार की संभावनाओं पर बल दिया। उन्होंने ने कहा कि आज न्यायिक प्रक्रिया काफी जटिल हो चुकी है। न्यायालय में हजारों केस लंबित पड़े हैं, यही कारण है कि लोगों को न्याय के लिए वर्षों भागदौड़ करनी पड़ती है। कोशिश यह की जाय कि आपसी मतभेदों को खुद ही या फिर गांव, समाज की मदद से मिल बैठकर सुलझा लें। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह यह मुफ्त शिविर लगाया जा रहा है ताकि लोग कानूनी दांव-पेंच को समझें और अधिक-अधिक ऐसे पचड़ों में पड़ने से बचें। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने युवाओ से आह्वान किया कि अपराधी एवं अराजक तत्वों से दूर रहे । जीवन में शॉटकट अपनाने से बचे । यातायात के नियमों का पालन करें । प्रेम यूथ फाउंडेशन संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि धर्म सबसे बड़ा अनुशासन है हर व्यक्ति संविधान का पालन करें , मौके पर पत्रकार आनंद कुमार पाठक , मनोज सिन्हा, सुधीर कुमार सिंह, भूषण प्रसाद, डॉ लक्ष्मी नारयणसिंह , गौरव गुप्ता, सुरजीत पांडेय, अनामिका अग्रवाल , श्वेता को स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं विधि विमर्श के संपादक रणविजय सिंह, अरुण कुशवाहा, इन्द्रदेव प्रसाद, अजीत कुमार, दयानंद यादव ने भी अपने विचार रखे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ