मैथ ओलिंपियाड में भारती मध्य विद्यालय के साहिल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

प्रखंड संसाधन केंद्र, कुम्हरार में पटना सदर प्रखंड स्तरीय विद्यालयों से आए बच्चों के बीच क्विज, चित्रकला और मैथ ओलिंपियाड प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। यहां विभिन्न विद्यालय से प्रथम स्थान प्राप्त क्रमशः अपने अपने संकुल संसाधन केंद्र द्वारा पुनः प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के बीच हुए प्रतियोगिता में भारती मध्य विद्यालय के साहिल कुमार मैथ ओलिंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहिल 8वें वर्ग का छात्र है, वहीं शालू कुमारी चित्रकला में प्रखंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त की।

प्राचार्य महोदय ने कहा कि प्रतियोगिता आगे बढ़ते हुए जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय क्रमशः 13मार्च और बिहार दिवस के अवसर पर आगामी 22मार्च को सम्पन्न होना सुनिश्चित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड संसाधन केंद्र के समन्वयक, श्री नन्दजी राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पटना सदर ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय अवर निरीक्षक श्री राहुल चौधरी भी शामिल हुए। मौके पर अन्य शिक्षकगण, बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित हुए।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री नन्द जी ने कहा कि इस तरह के उत्सव बच्चों में नवोत्साह का संचार करते हैं और इनके स्मृति पटल पर हमेशा यह क्षण जीवंत रहता है वहीं श्री राहुल चौधरी जी ने शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि बच्चों के परफॉर्मेंस बता रहा है कि हमारा विद्यालय अच्छा कार्य कर रहे हैं। हमें इसे और भी गुणात्मकता के साथ इसे आगे लेकर चलना है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com