भाकपा राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक संपन्न

पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक 26-27 मार्च को पटना में हुई। बैठक में बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी, शाखा, अंचल, जिला व राज्य सम्मेलन, प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में 8 सितंबर, 2025 को पटना में ‘‘बदलो सरकार-बचाओ बिहार’’ राज्यस्तरीय विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार,महिलाओं पर बढ़े रहे जूल्म और अत्याचार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में सर्वे के नाम पर हो रही लूट, कल्याणकारी योजनाओं में लूट आदि पर चिंता व्यक्त की गई और इन सवालों को लेकर जन संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की फैसले की रिपोर्टिंग की। बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी वैचारिक-राजनीतिक अभियान के तहत शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च से आरंभ है और डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती14 अप्रैल 2025 तक पूरे राज्य में चलाये जाएंगे। डॉक्टर अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रमों के रूप में अयोजित किये जायेंगे ताकि आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजर अपने अनुकूल महौल बनाते हुए भाजपा-संघ परिवार की प्रतिगामी वैचारिकी और लोकतंत्र, संविधान, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के विरुद्ध जारी फासीवादी हमलों को निर्णायक शिकस्त दी जा सके। अप्रैल माह में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संयुक्त आह्वान पर आम जनता से जुड़े ज्वलंत सवालों को लेकर प्रखण्ड कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा। 22 अप्रैल को लेनिन की जयंती का आयोजन प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक किया जाएगा। बैठक में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली संभावित सीटों का चयन कर चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया गया। चुनाव को दृष्टि में रखते हुए जमीनी स्तर पर जन समस्याओं को लेकर जन गोलबंदी का कार्यक्रम तैयार कर जन संघर्ष तेज किये जायेंगे।
पार्टी का 25 वाँ राज्य सम्मेलन आगामी 8 से 12 सितंबर, 2025 तक पटना में आयोजित किये जायेंगे। रैली की शुरुआत 8 सितंबर (सोमवार) को विशाल रैली के साथ होगी। इससे पूर्व अप्रैल, मई और जून महीने में शाखाओं, अंचलों से लेकर जिलों तक पार्टी के सम्मेलन पूरे कर लिये जायेंगे। सीपीआई का 25 वाँ राष्ट्रीय महाधिवेशन (कांग्रेस) 21-25 सितंबर, 2025 को चंडीगढ़ में होना निश्चित है।
बैठक में अन्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य की स्थिति पर पेश राजनीतिक प्रस्ताव एवं कार्य प्रतिवेदन वहस मुहावसे के बाद कुछ सुझावों के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक को राज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम, ओमपकाश नारायण, प्रमोद प्रभाकर, अजय कुमार सिंह, रामबाबू कुमार, विजय नारायण मिश्र, मिथिलेश कुमार झा आदि ने संबोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता सीताराम शर्मा, सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना और रामनारायण यादव की अध्यक्षमंडली ने की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com