आई आई एच ई आर पूर्ववर्ती छात्र-समागम २६ अप्रैल को अमेरिका, न्यूज़ीलैंड और अरब में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्रों ने भी कराया पंजीयन, भव्य आयोजन की हो रही तैयारी

पटना, १९ मार्च। अपने क्षेत्र में, भारत के प्रथम ग़ैर-सरकारी मान्यता-प्राप्त प्रशिक्षण-संस्थान इंडियन इंस्तिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर में, संस्थान के ऑडियोलौजी ऐंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलौजी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का मिलन-समारोह, पूरे धूमधाम के साथ आगामी २६ अप्रैल को आयोजत किया जा रहा है, जिसमें अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब और नेपाल में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने भी समारोह में भाग लेने के लिए पंजीयन करा लिए हैं। शीघ्र ही अन्य देशों एवं भारत के विभिन्न राज्यों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र अपना पंजीयन करा लेंगे। विदेशों में कार्यरत संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र नूतन तकनीक से भारतीय छात्र-छात्राओं को अवगत कराएँगे।
यह जानकारी देते हुए, आयोजन समिति के संयोजक और संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र दा विकास कुमार सिंह ने बताया है कि आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ के मार्ग-दर्शन में समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही है। विदेशों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र इस आयोजन में विशेष रुचि ले रहे हैं, जिनमें कैलिफोर्नियामेन कार्यरत डा राहुल कुमार, न्यूज़ीलैंड में कार्यरत डा प्रदीप चौधरी, कतर में कार्यरत डा विक्रान्त मल्लिक, अमेरिका में कार्यरत डा सोनिया, नेपाल में कार्यरत डा रजनीश झा, डा आरती कौशिक, डा प्रीति चौधरी तथा डा भुवन के नाम सम्मिलित हैं।आयोजन समिति की बुधवार को संपन्न हुई बैठक में डा विकास कुमार सिंह, डा धनंजय कुमार, डा कुमार अभिषेक, डा आकाश कुमार, डा निकिता कुमारी, डा नवीन कुमार राय तथा डा सत्यम कुमार उपस्थित थे। वर्चुअल मोड से डा विक्रान्त मल्लिक भी कतर से जुड़े हुए थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com