जरा सोचो, आज हम कहां खड़े हैं
सर्वत्र भौतिक चकाचौंध,कृत्रिम प्रगति भाग दौड़ ।
मृग मरीचिकी चाह राह ,
अंध प्रतिस्पर्धा व्यर्थ होड़ ।
संबंध अंतर स्वार्थ अथाह,
परस्पर व्यवहार अकड़े हैं ।
जरा सोचो, आज हम कहां खड़े हैं ।।
अनियमित आहार विहार,
नैसर्गिकता परे जीवन शैली ।
सत्य पथ कष्ट कंटक पूर्ण,
संवाद संप्रेषण उग्र आवेश वैली ।
स्नेह प्रेम भाईचारा ज्योत मंद,
अंतःकरण द्वेष घृणा जकड़े हैं ।
जरा सोचो,आज हम कहां खड़े हैं ।।
निज संस्कृति संस्कार विलोप,
परंपरा मर्यादा उपेक्षित छोर ।
चिंतन मनन अनैतिक बिंदु,
दृष्टि अंतर वासना भोर ।
गिद्ध दृष्टि वनिता जात गात,
वैचारिकी वासना भाव उमड़े हैं ।
जरा सोचो,आज हम कहां खड़े हैं ।।
प्रकृति दोहन चरम बिंदु,
पर्यावरण प्रति संचेतना अभाव ।
समाज राष्ट्र हित पश्च कदम,
आदर संकट वरिष्ठजन छांव ।
दया करुणा सहयोग ओझल,
सर्वत्र मानवता पैर उखड़े हैं ।
जरा सोचो,आज हम कहां खड़े हैं ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com