Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ कदम बढ़ाएं,विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर

आओ कदम बढ़ाएं,विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर

विकसित राष्ट्र स्वप्न वेदी,
हर नागरिक भूमिका अहम ।
बोध शोध शक्ति सामर्थ्य,
तज मैं आत्मसात हम ।
दूरी पाश्चात्य मृग मरीचिका,
नित स्तुत निज संस्कृति छोर ।
आओ कदम बढ़ाएं,विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर।।


प्रौद्योगिकी संग राष्ट्र स्तुति,
परम सफलता शीर्ष बिंदु ।
सीमित प्रयोग कृत्रिम बुद्धिमत्ता,
मानवता नमन अंतर सिंधु ।
शिक्षा दर्शित व्यवहार पटल,
परिवेश उत्संग स्वच्छता ठोर ।
आओ कदम बढ़ाएं,विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर ।।


संस्कारमय दैनिक जीवन,
वैचारिकी नैतिकता ओतप्रोत।
घर बाहर अनुशासन पालन,
आत्मविश्वास मैत्री श्रोत ।
कर्तव्य प्रति निष्ठ शिष्ट,
लक्ष्य हित अथक श्रम पुरजोर ।
आओ कदम बढ़ाएं,विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर ।।


नारी शक्ति मान सम्मान,
अनुग्रह वृत्ति निर्धन उत्थान ।
वरिष्ठजन आज्ञा शिरोधार्य ,
सदा प्रयास कारक मुस्कान ।
रग रग सकारात्मकता मंडन,
सर्वत्र स्नेह प्रेम भाईचारा भोर ।
आओ कदम बढ़ाएं,विकसित राष्ट्र निर्माण की ओर।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ