महिला दिवस ,होली एवं समर्थ नारी समर्थ भारत स्थापना दिवस के अवसर कई कार्यक्रम का आयोजन की समर्थ नारी समर्थ भारत|
महिला दिवस ,होली एवं समर्थ नारी समर्थ भारत स्थापना दिवस के अवसर कई कार्यक्रम का आयोजन की समर्थ नारी समर्थ भारत|

महिला दिवस और होली , समर्थ नारी समर्थ भारत के स्थापना दिवस के अवसर पर समर्थ नारी समर्थ भारत ने कई प्रदेशों में वेस्ट बंगाल, झारखंड, कर्नाटका मुंबई , बिहार के पटना , समस्तीपुर , हाजीपुर ,अरवल में कई कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं और बच्चों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने आपस में एक दूसरे को रंग गुलाल खेल कर होली की लोक गीत गा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
पटना में कार्य कर्म की अध्यक्षता पुष्पा पाठक, संचालन अनीता मिश्रा धन्यवाद ज्ञापन नीरू ने किया समस्तीपुर जिला के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिय चांदनी नेकिया, संचालन सोमी कुमारी, धन्यवाद ज्ञापन पूनम देवी किया ,संचालन के हाजी पुर में सुधा श्रीवास्तव,अरवल जूनस देवी, झारखंड आयुषी श्रीवास्तव बंगाल गीता वर्मा ,कर्नाटका सुमन पटवारी मुम्बई सीमा मिश्रा ने की ।इस कार्यकर्म में पूनम, अनीता, रमिता, रेखा, मंजू, मीना, शशि कला, शांति, प्रमिला, गीता, अनीता सिंहा, रीता, अदिति, पल्लवी , संगीत दुबे ,सरिता सिंह नीलम झा , राखी सिंह ,किरण ठाकुर ,सुनैना ठाकुर ,चुन्नी देवी,संजू देवी , रोमी, संगीता तिवारी,अनीता देवी,सोनी देवी , लक्ष्मी मिश्र मीना श्रीवास्तव,बिना श्रीवास्तव,अनु देवी मिनता,समेत सैकड़ों महिला उपस्थित थी ।इस अवसर पर समस्तीपुर में बच्चों के बीच पेंटिंग डांसऔर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खुशी कर्ण, निशा झा, गुन गुन कर्ण को पुरस्कृत किया गया
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com