यमुनानगर में होला-मोहल्ला में भाग लेने लिये तख़्त साहिब से जत्था रवाना

पटना सिटी।पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से करीब 115 संगतों का जत्था डेरा संत निश्चल सिंह जी थड़ा साहिब जोड़ियां यमुनानगर में मनाए जा रहे हौला-मोहल्ला समागम में भाग लेने के लिए पटना साहिब से ट्रेन द्वारा रवाना हुआ। माता राज कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत करमजीत सिंह द्वारा हर वर्ष मनाए जाने वाले होला मोहल्ला कार्यक्रम में जहां देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, वहीं पटना साहिब की संगत भी उत्साह के साथ शामिल होती हैं। उन्होंने बताया कि आज तख्त पटना साहिब में अरदास करने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो गया है ,जो 13 मार्च की शाम को यमुनानगर पहुंचेगा। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यह जत्था 18 मार्च को यमुनानगर से पटना साहिब के लिए रवाना होगा ।
दुर्गेश मोहन ,बिहटा, पटना (बिहार)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com