एकता में ही राष्ट्र और धर्म की रक्षा है - स्वामी स्वदेशानंद

- नेपाल में 14 वा अखाड़ा का हुआ गठन
पोखरा (नेपाल) अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के नेतृत्व में नेपाल के पोखरा में बालकानंद गिरि महाराज के मुख्य आतिथ्य में तथा अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानन्द महाराज ( सूरज ब्रम्हे ) की अध्यक्षता में एवं नरेन्द्र मोदी विचार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य , मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट दर्जा प्राप्त तेली घानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि किरण साहू , राष्ट्रीय प्रमुख संगठन महामंत्री श्री श्री 1008 श्री राम शिरोमणि दास लल्ली महाराज, अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वरानन्द ब्रह्मचारी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम् फिल्म डायरेक्टर दिनेश सोलंकी एवम् अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों तथा महामंडलेश्वर की प्रमुख रूप उपस्तिथि में "सनातन धर्म समर्पण समारोह" का आयोजन नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यबराज आचार्य के नेतृत्व में तथा अन्तर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री शिव शंकर आचार्य के मार्गदर्शन में नेपाल के पोखरा में सम्पन्न किया हुआ ।
दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन में भारत, नेपाल, इंडोनेशिया, भूटान, अमेरिका के अलावा अन्य देशों के साधु - सन्त तथा बुद्धिजीवी उपस्थित रहे । महिलाओं के द्वारा लाल वस्त्र धारण कर सर में कलश लेकर कलश यात्रा निकाली गई जो पोखरा के माता नारदेवी मन्दिर से निकल कर शहर के बीचो बीच से अमर सिंह चौक से होते हुवे के.सी. व्याडकेट फुलवारी हॉल के सभा ग्रह पहुंची । कलश यात्रा के साथ घोड़ा, रथ, करतब दिखाने वाले कलाकारों द्वारा बीच बीच में तलवार बाजी, लट्ठ बाजी, अग्नि फव्वारा का करतब दिखाते रहें जिसे देखने हजारों की संख्या में जनता देख कर आनन्द लेती रही।

कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्र गान से किया गया। सभी पदाधिकारियों ने अनुशासन में रहते हुवे भारतीय संस्कृति का परिचय दिया। सभा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने संबोधित करते हुवे कहा की आज संगठन पूरे विश्व में स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मानंद गिरि महाराज के अथक प्रयासों से पूरे विश्व में अपना वर्चस्व बना रहा है। नेपाल के पोखरा में आयोजित सनातन धर्म समर्पण समारोह का सफल कार्यक्रम इसी का प्रतिफल है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजको को ह्रदय से धन्यवाद दिया।
सभा को सम्बोधित करते हुवे अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मानंद गिरि महाराज ने नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यबराज आचार्य और नेपाल के प्रभारी एवम अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री शिव शंकर गिरि महाराज को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुवे कहा की प्रयागराज महाकुम्भ में करोड़ों सनातानियों का एक साथ होना इस बात का सबूत है की अब पूरे विश्व के सनातनी एक हो चुके हैं। जरूरत पड़ने पर राष्ट्र एवं सनातन की रक्षा के लिए सारे सनातनी एक होकर मुकाबला करने को तैयार हैं। आपने शिक्षा और नशे पर खूब बोला। संगठन को कैसे मज़बूत बनाया जाता है इस पर अपने पदाधिकारियों को विस्तार से समझाया।
अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मानंद गिरि महाराज ने सनातनियों की एकता पर जोर देते हुवे कहा की एकता में ही राष्ट्र और धर्म की रक्षा है। स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्मानंद गिरि ने 14 वे "अंतर्राष्ट्रीय सनातनी अखाड़ा" की घोषणा करते हुवे श्री श्री 108 श्री बालकानंद गिरि महाराज जी को महामंडलेश्वर बनाने की घोषणा की और कहा की पूरे विश्व में मंडलेश्वर की नियुक्ति नासिक एवम उज्जैन कुम्भ में विधि विधान से अखाड़ा को संचालित करने की पूरी प्रक्रिया के पश्चात् किया जायेगा। सभा को अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री एवम् नेपाल प्रभारी शिव शंकर गिरि महाराज, नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यबराज आचार्य, राष्ट्रीय प्रमुख संगठन महामंत्री श्री श्री 1008 श्री राम शिरोमणी दास लल्ली महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वरानंद ब्रह्मचारी महराज, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाथ योगी महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं फिल्म डायरेक्टर दिनेश सोलंकी , लोकेश विजय वर्गी ने संबोधित किया विशेष रूप से मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवंशी राजगुरु महाराज, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष फूलनाथ महाराज, राष्ट्रीय सचिव मांगीलाल आकोदीया , भारतीय मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जी आदि उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com