Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण का एहसास कराया महिला दिवस समारोह

महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण का एहसास कराया महिला दिवस समारोह

खेत-खलिहान से लेकर अस्पताल, बैंक और स्वच्छता से लेकर स्वरोजगार तथा प्रशासन के क्षेत्र में हुई महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण की बानगी दिखी l अवसर था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह l जिसे ग्रामीण विकास विभाग, बिहार ने दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित किया था l कार्यक्रम में जीविका से जुडी महिलाओं ने , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को अमलीजामा पहना रही महिलाओं ने, मनरेगा में सरकार की परिकल्पनाओं को साकार कर रही महिलाओं ने तथा जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत राज्य को पर्यावरण संतुलन एवं स्वरोजगार के विभिन्न पहलुओं की सफलता तक ले जाने वाली महिलाओं ने अपने अभिभाषण एवं अनुभव को साझा किया l प्रस्तुत अनुभव बिहार के हर क्षेत्र में संघर्ष से शिखर तक पहुँचने की दास्तां थी l इस अवसर पर अपने संघर्ष और ग्रामीण विकास विभाग के प्रोत्साहन से सशक्त एवं स्वावलंबी हुई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया l

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का उद्घाटन श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री – ग्रामीण विकास विभाग ने किया l इस अवसर पर श्री लोकेश कुमार सिंह, सचिव –ग्रामीण विकास विभाग , श्री हिमांशु शर्मा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका, श्रीमती अभिलाषा शर्मा , अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी –जीविका सह आयुक्त-मनरेगा , श्रीमती प्रतिभा रानी , मिशन निदेशक-जल-जीवन हरियाली अभियान , श्री संजय कुमार सिंह , श्रीमती मंजू प्रसाद , संयुक्त सचिव- ग्रामीण विकास विभाग एवं श्री राम निरंजन सिंह, निदेशक-जीविका की भी गरिमामयी उपस्थिति रही l

इससे पूर्व माननीय मंत्री जी ने समारोह स्थल पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल का अवलोकन किया और गतिविधियों के संचालन में लगी ग्रामीण महिलाओं की तारीफ की l

मुख्य मंच पर आगत अतिथियों का स्वागत श्रीमती अभिलाषा शर्मा , अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी –जीविका सह आयुक्त मनरेगा ने किया l उन्होंने कहा कि गांवों-गाँव में सरकार की विभिन्न योजनाओं को सफलता पूर्वक गति प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित है l सभी का स्वागत है l

तत्पश्चात श्री हिमांशु शर्मा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी –जीविका ने अपने में संबोधन कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की कई योजनायें महिलाओं की कुशल कार्यशैली के कारण ही धरातल पर उतरी हैं l महिलाओं ने विकसित बिहार , स्वच्छ बिहार एवं नशामुक्त बिहार की परिकल्पना को साकार किया है महिलाएँ सृजन का आधार एवं सामाजिक विकास की सूत्रधार रही हैं l महिलाओं ने अपने आत्मबल एवं मेहनत से समाज को नई राह दिखाती आई हैं l

मुख्य मंच से महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई l इस फिल्म में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी सफलता में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित किया गया l

इस अवसर पर ग्रामीण विकास में अहम् योगदान देने वाली जीविका दीदियों ने अपनी संघर्ष एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से मिले सफलता के अनुभव को साझा किया l मुज्जफरपुर से आई श्रीमती मीना देवी ने कहा कि जीविका से जुड़ने के बाद ही घरसे बाहर निकली और अब पटना के बाद दिल्ली तक अपने स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण की कहानी सभी को बतानी है l पटना की श्रीमती सुलेखा कुमारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो रही है l घरेलु हिंसा में भी कमी आई है l वैशाली से आई श्रीमती ललिता देवी ने कहा कि अब हम महिलाओं के पास शक्ति है, स्वरोजगार है जिससे हम सभी स्वावलंबी हो रहे हैं l जमुई की श्रीमती रिन्जु कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि गाँव-गाँव में महिलाओं को उनके अधिकार मिल रहे हैं l सरकार की योजनाओं से वे और उनका परिवार लाभान्वित हो रहा है l भोजपुर से आई श्रीमती सुलोचना देवी ने कहा कि हम महिलाएं आज सुदूर गांवो में भी मिनी बैंक का संचालन करते हुए वित्तीय साक्षरता को रफ़्तार दे रही है l

श्री लोकेश कुमार सिंह, सचिव-ग्रामीण विकास विभाग ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग सबसे महत्वपूर्ण है l महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण की दिशा में विभाग योजनावद्ध तरीके से कार्य कर रहा है l

श्री श्रवण कुमार , माननीय मंत्री –ग्रामीण विकास विभाग ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से महिलएं स्वावलंबी हो रही हैं l गाँव की महिलाओं के लिए समृद्धि का द्वार खुला है l

कार्यक्रम के अंत में जीविका , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल- जीवन हरियाली तथा मनरेगा में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं, स्वच्च्ताकर्मियों एवं युवा पेशेवरों को अतिथियों ने सम्मानित किया l ग्रामीण विकास विभाग में बेहतर कार्य करने वाली 15 महिला प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l मंच संचालन सुश्री रूपम त्रिविक्रम ने किया l धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती प्रतिभा रानी , मिशन निदेशक-जल-जीवन हरियाली अभियान ने किया l
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ