Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चलो बिहारी चलें बिहार

चलो बिहारी चलें बिहार

तन मन से हम होकर तैयार ,
मन में लेकर खुशियाॅं अपार ,
आया आज संकल्प दिवस ,
चलो बिहारी चलें हम बिहार ।
चलो बिहारी चलें हम बिहार ,
पाटलिपुत्र में बापू सभागार ,
बिहार दिवस के उपलक्ष्य में ,
नव बिहार पे करें हम विचार ।
आज हमारा एक ही विकल्प ,
एक ही हमारा प्यारा संकल्प ,
नव हमारा हो विवेक आचार ,
नव बिहार का हो कायाकल्प ।
अन्य प्रदेश बिहारी ने बसाया ,
बना बसा विकसित कराया ,
सिवा एक अपमान का वह ,
सम्मान कहाॅं उसने है पाया ।
आओ अपना घर द्वार बनाऍं ,
अपने घर हम उद्योग लगाऍं ,
अपना हम व्यापार बढ़ाकर ,
स्वजीवन अपने घर टिकाऍं ।
बहुत किया है हमने उपकार ,
बदले में मिला सदा अपकार ,
नमक रोटी स्वघर का बेहतर ,
घर त्याग पलायन रुकवाऍं ।
हमारा बिहार कर रहा पुकार ,
स्व परिवार को देना आकार ,
मेरे लाल खाऍं दर दर ठोकरें ,
नहीं मुझे अब यह स्वीकार ।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ