उपद्रवी छात्रों ने न्यूज़ कवरेज कर रहे पत्रकार का हाथ तोड़ा ।

पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रचार के दरमियान उपद्रवी छात्रों ने न्यूज़ कवरेज कर रहे एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल ईटीवी भारत के पत्रकार कृष्णनंदन पर प्राण घातक हमला कर उनका हाथ तोड़ दिया ।इस बाबत गांधी मैदान थाना में कांड संख्या 188/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है ।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम ने इस घटना का सख्त विरोध करते हुए पत्रकार कृष्ण नंदन पर हुए हमले की सख्त निंदा करते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पटना के एस एस पी से लिखित रूप में किया है । प्राथमिकी के अनुसार 20 से ज्यादा उपद्रवी छात्रों ने पत्रकार कृष्ण नंदन पर उस वक्त हमला कर दिया जब वे मगध महिला कॉलेज में छात्रों के दो गुटो में हुए भिड़ंत का न्यूज़ कवरेज कर रहे थे। गांधी मैदान पुलिस ने इस मामले में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। छात्र संघ चुनाव के प्रचार में उपद्रवी छात्रों का साम्राज्य कायम हो गया है।एक दिन पूर्व कोतवाली थाना के विमेंस कॉलेज के गेट पर छात्रों के दो गुटों में हुए भिड़ंत में फायरिंग हुई और एक व्यक्ति का सर फोड़ दिया गया। इसी प्रकार पीरबोहर थाना क्षेत्र के पटना विश्वविद्यालय में एक काले रंग की कर पर सुतली बम से हमला किया गया
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com