बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राज्य में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं रोकथाम हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन एवं क्रियान्वयन कर रहा है।

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम, सामुदायिक वॉलेंटियर का प्रशिक्षण, डूबने से बचाव, नाविकों का प्रशिक्षण, भूकंपरोधी भवन निर्माण संबंधी राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण, जीविका दीदियों का प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रकार की आपदाओं के न्यूनीकरण हेतु कार्ययोजना, मार्गदर्शिका तथा मानक संचालन प्रक्रिया को विकसित किया गया है जिससे राज्य स्तर पर आपदाओं से होने वाली क्षति को कम किया जा सके। इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों को विभिन्न आपदाओं की स्थिति में महफूज रखने का बीड़ा भी बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उठाया है। दिव्यांग प्रक्षेत्र के स्कूलों-संस्थानों के बच्चों और उनके शिक्षकों- प्रशिक्षकों- परिजनों के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसके आधार पर शिक्षकों व बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राजधानी के पांच विद्यालयों में 700 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को आपदाओं से बचाव की जानकारी मॉकड्रिल के जरिये दी जा चुकी है। अब तक करीब एक हजार मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं।
बिहार दिवस, 2025 (22-26 मार्च, 2025) के अवसर पर गांधी मैदान, पटना स्थित आपदा प्रबधंन प्राधिकरण के पवेलियन में पांच दिनों तक आपदा से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा विभिन्न आपदाओं से बचाव की तैयारी एवं प्रत्युत्तर संबंधी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, बिहार अग्निशाम सेवा, सिविल डिफेंस एवं अन्य सभी हितभागियों व संस्थाओं के माध्यम से प्रदर्शन किया जाना है। जन-जागरूकता हेतु विभिन्न नाट्य मंच कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत एवं मॉक अभ्यास कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
बिहार दिवस 2025 में गांधी मैदान में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बनाए गए पवेलियन के उद्घाटन हेतु निमंत्रण देने के लिए श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सह अध्यक्ष से माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, माननीय सदस्य श्री कौशल किशोर मिश्र, इंजीनियर श्री नरेंद्र कुमार सिंह व श्री प्रकाश कुमार ने मुलाक़ात की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com