निराला निकेतन मेँ महावाणी स्मरणीय सह काव्य गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन

आज निराला निकेतन, मुजफ्फरपुर,बिहार मेँ महाकवि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के प्रतिमास्थल पर मासिक महावाणी स्मरणीय सह काव्य गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम आचार्यश्री के श्री चरणोँ मेँ उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों ने अबीर चढाकर आशीष प्राप्त किया।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ गीतकार अँजनी कुमार पाठक ने आचार्य श्री के गीत "रेत पर जो लिख रहा मैं ,धार उसको मेट देगी"गाकर किया।तदोपरांत वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद नारायण मिश्र की अध्यक्षता मेँ कवि गोष्ठी का आगाज हुआ।कवि गोष्ठी का सँचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दीनबंधु आजाद ने किया।वरिष्ठ अधिवक्ता रामवृक्ष चकपुरी ने-"लोग यहां वर्फ के ढेर से खतरे मोल लिया करता है"सत्येंद्र कुमार सत्येन ने -"झूम झूम के जियरा गावेअईहे फागुन मेँ पिया हमार"दीनबंधु आजाद ने -"ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता ,श्रवण कुमार ने-"आशा के दीप हरदम मन मेँ जलाये रखना"प्रमोद नारायण मिश्र ने-"तेरे नफरत के नश्तर को सह लेगें हम"आलोक कुमार अभिषेक ने -"बडे मजे का है त्योहार होली रँगोँ की बछौर है"वरिष्ठ गीतकार अँजनी कुमार पाठक ने-"होली मेँ खूब जमा है रँग "उमेश राज ने-चटक रँग टेसू सुमन मुस्काई"डाँ हरि किशोर सिंह ने -"जय बज्जिका"अरुण कुमार तुलसी ने -"नारी तुम ही जीवन का राज है"अशोक भारती ने-"धूप पर जब भी लिखोगे बात हकीकत की होगी ,वरिष्ठ कवयित्री लता सिन्हा ज्योतिर्मय ने -"है कैलाश सखी शिव की नगरी"जगदीश शर्मा ने -'पापी पेट भूखा उठता रोज एक ही सवाल है"सुना कर वाहवाही लूटी एवं तालियां हर काव्यगीत पर बजती रही।कार्यक्रम का समापन नागरिक मोर्चा के सँस्थापक महासचिव मोहन सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।सबोँ को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com