सब एक के लिए और एक सबके लिए हो:
गिरीन्द्र मोहन मिश्र
मग धर्म संसद का सौर धर्म सम्मलेन की तैयारी अंतिम चरण में है. यह सम्मेलन 22 एवं 23 मार्च,2025 को अयोध्या के हनुमानगढ़ी में होने जा रहा है. इसके लिए देश - विदेश के अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण भूदेव को निमंत्रण -आमंत्रण दिया गया है और लगातार अख़बार, सोशल मीडिया के साथ - साथ यथा संभव व्यक्तिगत संपर्क, मोबाईल के माध्यम से संपर्क साधा जा रहा है. इसी क्रम में मग धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा है कि सब एक के लिए और एक सब के लिए हों.बातों को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण मग धर्म संसद के इस महा सम्मेलन में आयें. आप सभी मग धर्म संसद के लिए समर्पित हों ,बदले में मग धर्म संसद आप सभी के लिए समर्पित पूर्व की तरह हमेशा रहेगा.
श्री मिश्र ने कहा है कि आपके विश्वास का प्रतिदान है कि मग धर्म संसद अयोध्या में सातवां सौर धर्म सम्मलेन आयोजन के लिए तैयार है. आप सभी भूदेव आयेंगे और अपनी बातों को सविस्तार रखेंगे. उन्हीं में से अच्छी बातों का आत्मसात कर के मग धर्म संसद आगे कार्य करेगा. नकारात्मकता का त्यागकर सकारात्मकता के सोपान पर चढ़ना है. हम शाकद्वीपी में प्रायः निष्क्रियता प्रभावी भूमिका में है. यह सम्मेलन निष्क्रियता को सक्रियता में तब्दील करने का संगठित कार्य करेगा.
गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने आगे कहा कि मग समाज को एकल पद्धति छोड़कर सहयोग - सरोकार की पद्धति को अपनाना ही होगा. हमें पेड़ - पौधों के जीवन शैली से शिक्षा लेना होगा. मसलन पौधा का जड़ भूमि से जल और मिनरल्स का ग्रहण कर जायलम के द्वारा पत्ती तक पहुँचाता है और पत्ती सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में भोजन का निर्माण कर फ्लोएम के माध्यम से सम्पूर्ण पौधा को देता है,जड़ तक पहुँचाता है. तो आइए अयोध्या अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण और मिल- बैठकर बातों को कहें - सुने और विमर्श कर, गहन चिंतन- मनन कर एक मुकम्मल मुकाम के सोपान पर पग बढ़ाएं . इधर मग धर्म संसद के रौशन चन्द्र मिश्र, मिथिलेश मिश्र, प्रसन्न मिश्र, अखिलेश चंद्रा, ममता मिश्र, स्मिता मिश्रा, राजू मिश्र , पल्लवी मिश्र, ब्रिजेंद्र कुमार भट्ट, विकास मिश्र, अभिषेक मिश्र, रेखा मिश्र, श्रीधर मिश्र इत्यादि ने भी अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अयोध्या सम्मेलन में भाग लें और हरेक तरह से सहयोग करें.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com