चेतना संस्था ने होली स्नेह मिलन व कवि गोष्ठी आयोजित की।

साहित्यिक संस्था चेतना की ओर से गायत्री मंदिर परिसर मे होली स्नेह मिलन व कवि गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ईकाई शब्दाक्षर के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि इंजीनियर भंवरलाल जांगिड तथा विशिष्ट अतिथि डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा तथा सीताराम वर्मा थे।
कवि संतकुमार सोनी ने सरस्वती वंदना से आगाज किया। सुरेश कुमार जांगिड श्रीकांत पारीक रिद्धकरण बासोतिया सज्जन जोशी रमाकांत सोनी सुदर्शन भवानी शंकर सैनी मुरली मनोहर चोबदार जगदीश प्रसाद जांगिड डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद सिराजूदीन खिलजी कुमावास संतकुमार सोनी ने होली पर एक से बढ़कर एक रचनाएं व सरस गीतों की प्रस्तुति देकर समां महकाया।
अध्यक्षता करते हुये डाॅ जांगिड ने कहा कि पवित्र त्योंहार होली पर बढ़ती हुई साम्प्रदायिकता व अराजकता पर चिंता जताई।कार्यक्रम में अखिलेश शर्मा टी.एम त्रिपाठी हरिराम सैनी नेमीचंद शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com