'लिव-इन रिलेशनशिप' की विद्रुपताओं को दर्शाता है नाटक 'विष-वास'!

पटना, २७मार्च। 'लिव-इन-रिलेशनशिप', जो आज के युवाओं के लिए एक नया शग़ल है, किस प्रकार सभ्य समाज की पुरानी मान्यताओं को तोड़कर , विवाह नामक पवित्र संस्था को अपाहिज बना रहा है और किस तरह आज का युवा संबंधों में चोट खाकर स्वयं को बर्बाद कर रहा है, यह दिखाता है, नाटक 'विष-वास'। युवा नाटककार आचार्य अनिमेष द्वारा लिखित और डा इंदु पाण्डेय द्वारा निर्देशित यह नाटक गत संध्या, 'हाउस ऑफ वेरायटीज', रिजेंट फ़न सिनेमा के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक-संस्था 'चाइल्ड केयर सेंटर' द्वारा मंचित किया गया।
नाटक में यह दिखाया गया है कि स्वार्थ में डूबी आधुनिक पीढ़ी के युवा किस प्रकार अपनों से विश्वास-घात कर रहे हैं। जिन पर विश्वास किया जाता है, उसमें ही 'विष का वास' हो रहा है। कथा-नायिका ऋतु, जिस पर नायक रवि अपने आप से भी अधिक विश्वास करता है, वही उसका विश्वास तोड़ती है, वह भी चंद रुपयों के लिए। आर्थिक-स्थिरता के लिए। किंतु इसका परिणाम किसी के लिए भी लाभ-दायक नहीं रहता। जिसका दिल टूटता है, वह तो जहान से जाता ही है, जो दिल तोड़ती है, वह भी सुख नहीं भोग पाती। यह नाटक सिद्ध करता है कि, धन के पीछे भागने वाले और अपने स्वार्थ में सच्चे लोगों का दिल दुखाने वाले नारकीय दुःख भोगते हैं। इससे सुखी और समृद्ध समाज नहीं बनाया जा सकता है।
ऋतु की भूमिका में शौर्या प्रभाकर, रवि की भूमिका में मधुर सौरव, सह-नायक की भूमिका में आलोक गुप्ता, माँ की भूमिका में निर्मला सिंह तथा बालिका मोना की भूमिका में बाल-कलाकार इंदु शुभंकरी के अभिनय को दर्शकों ने पर्याप्त सराहना की। रूप-सज्जा गुंजा सिंह की तथा प्रकाश-व्यवस्था उपेंद्र कुमार की थी। कैमरा के पीछे थे हिमांशु कुमार।
आरंभ में नाटक का उद्घाटन बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने किया। कवि कुमार अनुपम, मनीषा सिन्हा, सुमन सिन्हा, ईं आनन्द किशोर मिश्र आदि विशिष्ट श्रोता के रूप में उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com