Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हरिवंश राय बच्चन को समर्पित होगा साहित्य सम्मेलन का ४४वाँ महाधिवेशन, अमिताभ बच्चन होंगे मुख्य अतिथि

हरिवंश राय बच्चन को समर्पित होगा साहित्य सम्मेलन का ४४वाँ महाधिवेशन, अमिताभ बच्चन होंगे मुख्य अतिथि

  • आयोजित होंगे ६ वैचारिक सत्र, सम्मानित होंगे साहित्यकार, होगा विराट कवि-सम्मेलन एवं सांस्कृतिक-उत्सव,कार्यसमिति में नव नियुक्त साहित्यमंत्री भगवती प्रसाद द्विवेदी तथा प्रचारमंत्री कुमार अनुपम का हुआ अभिनन्दन
पटना, २३ मार्च । बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन का ४४वाँ महाधिवेशन हिन्दी के यशस्वी कवि डा हरिवंश राय बच्चन को समर्पित होगा। दो दिवसीय इस महाधिवेशन के मुख्य अतिथि हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन होंगे। महाधिवेशन में उद्घाटन और समापन-समारोह-सह-सम्मान-समारोह के अतिरिक्त ६ वैचारिक-सत्र, प्रथम दिन संध्या में भव्य सांस्कृतिक-उत्सव एवं अगले दिन विराट कवि-सम्मेलन भी संपन्न होगा, जिसमें देश भर से आए कवियों और कवयित्रियों के मधुर काव्य-पाठ का आनन्द ले सकेंगे बिहार-वासी।
सम्मेलन सभागार में रविवार को आहूत कार्यसमिति की बैठक के बाद सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। पारित प्रस्तावों के अनुसार पूरे वर्ष के आयोजनों की एक विस्तृत कार्य-योजना तैयार की जाएगी, तथा कार्यक्रमों से देश भर के विद्वानों और विदुषियों को जोड़ा जाएगा। वैचारिक-सत्रों के विषय तथा वक्ताओं के निर्धारण के लिए विषय-निर्वाचिनी समिति के साथ स्वागत-समिति तथा अन्य उप समितियों के पुनर्गठन के लिए सम्मेलन-अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। महाधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए शीघ्र ही महानायक को आग्रह-पत्र भेजा जाएगा। महाधिवेशन की तिथि श्री बच्चन की सुविधानुसार कवि की जयन्ती पर रखा जाएगा।
बैठक के आरंभ में सम्मेलन के नव-नियुक्त साहित्यमंत्री भगवती प्रसाद द्विवेदी तथा प्रचारमंत्री कुमार अनुपम का अभिनंदन किया गया। उन्हें सम्मेलन अध्यक्ष ने पुष्प-हार एवं अंग-वस्त्रम से सम्मानित किया। सम्मेलन के अन्य अधिकारियों और कार्यकारिणी-सदस्यों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि इन अधिकारियों के सदप्रयास से सम्मेलन को और ऊँचाई प्राप्त होगी तथा हिन्दी भाषा एवं साहित्य के उन्नयन के कार्यों को बल मिलेगा।
बैठक में सम्मेलन के उपाध्यक्ष डा उपेंद्रनाथ पाण्डेय, डा शंकर प्रसाद, डा मधु वर्मा, डा कल्याणी कुसुम सिंह, डा कुमार अरुणोदय, सम्मेलन के प्रधानमंत्री डा शिववंश पाण्डेय, लोकभाषा मंत्री डा पुष्पा जमुआर, कलामंत्री डा पल्लवी विश्वास, प्रबंध मंत्री कृष्ण रंजन सिंह, अर्थमंत्री प्रो सुशील कुमार झा, संगठन मंत्री डा शालिनी पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य डा पूनम आनन्द, बच्चा ठाकुर, श्याम बिहारी प्रभाकर, सागरिका राय, डा अर्चना त्रिपाठी, जय प्रकाश पुजारी, बाँके बिहारी साव, प्रवीर कुमार पंकज, नीरव समदर्शी, बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, सैयद इक़बाल इमाम उपस्थित थे।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ