बहू का प्रवेश
पड़े शुभ कदम बहू केआज हमारे घर के अंदर।
मानों घर की लक्ष्मी तुलसी
आ गई आज हमारे घर में।
मैं देता हूँ बहू बेटे को
हृदय से शुभ आशीर्वाद।
सदा खुश और प्रसन्न रहो
अपने गृहस्थ जीवन में।।
मिले है तुम दोनों को
नये माता पिता जो आज।
मिला है तुम दोनों को
नया नया घर द्वारा।
समझना और जानना है
तुम लोगों को नया घर द्वार।
और जीवन साथी के संग
बिताना है अब ता उम्र।।
माता पिता को मिला बेटा
तो एक को मिली है बेटी।
खुशी दोनों परिवारों को
मिली है देखो तो आज।
बने है देखो नये रिश्ते
आज दो परिवारों के।
हंसी खुशी से झूमें रहे
सभी मित्र और रिश्तेदार।।
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com