संस्कृतभारती के दो दिवसीय प्रान्तकार्यकर्तृ सम्मेलन पटना में सम्पन्न

- जन- जन की भाषा बनाने के लिए संस्कृत से करें आत्मसात - डॉ.सतीश चन्द्र झा
संस्कृत भारती बिहार प्रांत के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रान्तकार्यकर्तृ सम्मेलन 30 एवं 31 मार्च को पटना में आयोजित हुई। सोमवार को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पटना के सभागार में समापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि आएएस डॉ.सतीश चन्द्र झा ने कहा कि संस्कारित होने के लिए हमें संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। जन जन की भाषा बनाने के लिए हमें संस्कृत भाषा से आत्मसात करने की आवश्यकता है।
विशिष्टातिथि संगठन मंत्री डॉ.श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं को नूतन दायित्वों की घोषणा करते हुए पाथेय के रूप में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन के लिए उत्साह वर्धन किया। वहीं सह प्रांत मंत्री डॉ.अभिषेक द्विवेदी ने सम्मेलन का वृत्त कथन कहते हुए संगठन को दृढ़ करने का मूल मंत्रों से अवगत कराया। आगत अतिथियों को पाग-चादर , पुष्पगुच्छ तथा संस्कृत पुस्तकें भेंट कर सम्मानित की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रमुख देवनिरंजन दीक्षित तथा धन्यवाद ज्ञापन आचार्य गणेश ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सह नगर अध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार झा प्रान्त मंत्री डॉ.रमेश कुमार झा, प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ रामसेवक झा,डॉ.सुधीर कुमार झा, डॉ.रामेश्वरधारि सिंह,पटना जिला संयोजक डॉ.शशिकांत तिवारी, गोपालकृष्ण मिश्र, डॉ.राघव कुमार मिश्र,राजकिशोर, सुनील कुमार प्रधान,डॉ.चन्द्रशेखर आजाद सहित 150 से अधिक प्रतिभागी इस सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.लक्ष्मीनिवास पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com