Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सामाजिक सरोकार से संगठन मजबूत होता है : स्मिता मिश्रा

सामाजिक सरोकार से संगठन मजबूत होता है : स्मिता मिश्रा

  • संपूर्ण तैयारी से अयोध्या पधारे अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण:गिरीन्द्र मोहन मिश्र
  • हमारी तैयारी पूरी है अब भूदेव जी की बारी है:-शैलेश कुमार पाठक

मग धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज से अनुरोध किया है कि संपूर्ण तैयारी से मग धर्म संसद के द्वारा आयोजित सौर धर्म महा सम्मलेन में भाग लेने के लिए अयोध्या पधारें. मग धर्म संसद के द्वारा आपके स्वागतार्थ मुकम्मल तैयारी कर ली गई है. आप अपने साथ विवाह योग्य वर - कन्या का रिज्यूम लेकर आएं, इससे विवाह तय करने में सहूलियत होगा. अगर आपका कोई प्रॉडक्ट बिक्री, व्यावसाय के लायक़ है तो वह भी लाएं जिससे उपस्थित मग जन उसे खरीद सके. अगर आपके संतान ने किसी चीज का आविष्कार किया है तो उसे भी प्रदर्शन के लिए संतान को लेकर आएं. ऐसे संतान को मग धर्म संसद सम्मानित कर हौसला आफ़ज़ाई करेगा.
इधर मग धर्म संसद के राष्ट्रीय कन्वेनर शैलेश कुमार पाठक ने इस संवाददाता को बताया कि हमारी तैयारी पूरी है अब भूदेव जी की बारी है. हम सूर्यअंशी भगवान राम के जन्मस्थली अयोध्या के हनुमानगढ़ी में जब मिलेंगे तब संगत - पंघत में संस्कार, शिक्षा, सहयोग, सरोकार पर विस्तृत चर्चा कर एक सुदृढ़ रूपरेखा तैयार कर उसे अमल में लाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम मग समाज छिन्न - भिन्न अपनी शक्ति को केंद्रित करने के दिशा में ठोस कदम बढ़ा चुके हैं. शैलेश कुमार पाठक ने कहा कि जिन्होंने अपना आर्थिक सहयोग दिया है उनका शुक्रिया अदा करता हूँ. लेकिन जिन्होंने अभी तक आर्थिक सहयोग नहीं दिया है उनसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द अपना आर्थिक सहयोग मग धर्म संसद को प्रदान कर दें. तो पधारिए अयोध्या क्योंकि आपके मग जन आपका स्वागत के लिए अभिलाषित हैं.
सामाजिक सरोकार से संगठन मजबूत होता है : स्मिता मिश्रा
मग धर्म संसद के महिला विंग के स्मिता मिश्रा ने कहा है कि सामाजिक सरोकार से संगठन मजबूत होता है और यही संगठन आगे चलकर आपके रक्षा और अच्छा में सहायक सिद्ध होता है. इसीलिए अपने जीवन का कुछ वक्त निकालकर सामाजिक सरोकार बढ़ाकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए. वे बताती हैं कि मग धर्म संसद अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के लिए समर्पित है. यह संसद अपने मग सरोकार के वजह से काफ़ी प्रसिद्धि पाई है. हम नारी शक्ति का यह परम् कर्त्तव्य बनता है कि मग धर्म संसद की मजबूती के लिए अपना संपूर्ण शक्ति लगा दें.
स्मिता मिश्रा ने अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज से अपील किया है कि हर एक स्तर से इस मग धर्म संसद के सौर धर्म सम्मलेन में सहयोग करें.साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में मग महिलाऐं मग धर्म संसद के द्वारा अयोजित सौर धर्म सम्मलेन में शिरकत करने के लिए अयोध्या चलें. हम सभी अपने मग महिलाऐं अपनी बातों को मजबूती से रखेंगे और अपने समाज की एकता, संस्कार , उन्नति, समृद्धि के लिए संगठित तरीके से कदम बढ़ाएंगे.
मग धर्म संसद की पल्लवी मिश्रा ने अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज की महिलाओं से अपील किया है कि आप सभी अपने - अपने स्तर से मग धर्म संसद को सम्पूर्ण सहयोग देकर इस अयोध्या सम्मेलन को सफ़ल बनायें. आपका योगदान साकार होगा और यह वृहत आकार लेगा
जिससे हमारा मग समाज अच्छाई में पल्लवित -पुष्पित होगा. आप सूर्यअंशी का जब कदम भगवान राम चन्द्र जी के जन्मस्थली अयोध्या में सामूहिक रूप से पड़ेगा तब सीता - शक्ति से सम्पूर्ण ब्रह्मांड आह्लादित होगा और यह परम सौभाग्य को जीवन में जरूर हासिल करना चाहिए. वैसे भी हम मग नारी सेवा त्याग के लिए विख्यात है और इसका प्रमाण देने के लिए मग धर्म संसद के द्वारा अयोजित सौर धर्म सम्मलेन अयोध्या एक बेहतरीन मौका है. याद रहे कि वक्त मौका बहुत कम देता है और धोखा बहुत ज्यादा देता है. मग धर्म संसद महिला विंग की पल्लवी मिश्रा की बातों को सहमति - मजबूती प्रदान किया है अमेरिका से रेखा शर्मा, इंग्लैंड से डॉक्टर करुणा मिश्रा, राँची के डॉक्टर चित्रा मिश्रा, बैंगलोर के रश्मि मिश्रा, दिल्ली से ज्योति मिश्रा, पूर्णियाँ से रेखा मिश्रा, ममता मिश्रा, ललीता मिश्रा, भागलपुर से माधुरी मिश्रा,बड़ोदरा ( गुजरात) से अंकिता पाठक (रूपम पाठक), यूएई से अचला श्रीपर्णा व दीगर महिलाओं ने. अंत में पल्लवी मिश्रा ने विनयी लहजा में कहा कि:
सब अपने मग-नारी जरूर से पधारें अयोध्या धाम,
सुख समृद्धि हासिल होगा मिलेगा मुकम्मल मुकाम.
चंद दिनों की ज़िंदगी में मिल लो कर लो नेक काम,
श्री रवि नारायण की कृपा से मिलेगा बेहतर अंजाम.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ