पुलिस मुख्यालय सभागार में प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन|
पटना, 25 मार्च 2025:- सरदार पटेल भवन, पुलिस मुख्यालय सभागार में कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम विषय पर प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री अमित कुमार जैन, अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग), अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, श्री पारसनाथ, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग), बिहार, श्री देवेश सेहरा, सचिव, अनु० जातिध्अनु०जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार, श्री श्याम बिहारी मीणा, निदेशक, अनु० जाति/अनु० जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार एवं श्री आमिर जावेद, पुलिस अधीक्षक, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार एवं अन्य सभी जिलों से आए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), थानाध्यक्ष अनु० जाति/अनु० जनजाति थाना, अपराध प्रवाचक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में श्री हेमराज, वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली, श्री श्याम बिहारी मीणा, निदेशक, अनु० जातिध्अनु०जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार, श्री धर्मेश कुमार, सहायक निदेशक, अभियोजन निदेशालय, बिहार, श्री रंजन राही, महादलित विकास मिशन, बिहार, श्री संभव गुप्ता एवं श्री उदय कुमार, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय ने संबोधित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com