बिहार दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान एवं गणित मंच से मैथ ओलंपियाड का आयोजन

- इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन ने किया है मैथ ओलंपियाड और पॉपुलर लेक्चर का आयोजन
- कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राएं लेंगे भाग
बिहार दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग ने गणितीय ओलंपियाड का आयोजन किया है, जिसमें प्रोफेसर एस के पांडे ने मैथमेटिकल साइंस, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी सृष्टि के कुछ अधिनियम पर व्याख्यान दिया और बच्चों से भी रुबरू हुए और इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी के अध्यक्ष शब्द शरण खरे ने भी अपना व्याख्यान दिया l इस व्याख्यान में अद्भुत संख्याओं के बारे में चर्चा की गई।
इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस के सचिव डॉ. विजय कुमार ने मैथ ओलंपियाड कॉन्टेक्स्ट का संचालन किया। नालंदा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. केसी सिन्हा और इंडियन मैथमेटिक्स साइंस एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार शर्मा 25 मार्च को अपना व्याख्या देंगे। |चयनित छात्रों को ओलंपियाड में शिरकत करने के प्रमाण पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, गणित विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष प्रो. प्रभात चंद्र, साइंस फार सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार, जमुनी लाल कालेज, हाजीपुर के गणित विभाग के डॉ. अरुण दयाल, नसीम अख्तर, डॉ. महेश्वर प्रसाद यादव, रामलखन सिंह यादव कालेज, बख्तियारपुर के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्य नारायण प्रसाद, बीएमएस कालेज, बिहारशरीफ़ के प्रोफेसर मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित रहेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com