Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कवियों ने गाई धमाल, पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह आयोजित

कवियों ने गाई धमाल, पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह आयोजित

राजस्थान पेंशन समाज जिला शाखा झुंझुनू कार्यालय में साहित्य स्पंदन समूह जयपुर के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा राही के संयोजन में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लियाकत खान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी , मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि बीएल सावन, विशिष्ट अतिथि पेंशन समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पूनिया, खुर्शीद हुसैन गौहर, मंत्री चंद्र प्रकाश धूपिया व सूरजगढ़ पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल डिग्रवाल थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन किया तथा नवलगढ़ के कवि संत कुमार सारथि ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नवलगढ़ से पधारे निर्मल कुमार सैनी ,हरेंद्र त्यागी, डॉक्टर कैलाश शर्मा गोविंद, वीर रस के कवि रमाकांत सोनी, महेंद्र कुमार कुमावत, गीतकार संत कुमार सारथी , सुरेश कुमार जांगिड़, गुढ़ा से पधारे डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा, रमाकांत सहल, सूरजगढ़ से महेंद्र सिंह, मोतीलाल डिग्रवाल ,भीमसर से लियाकत अली, भंवरलाल महरिया भंवरों, झुंझुनू से खुर्शीद हुसैन गौहर,कुरडाराम, रमेश चंद्र शर्मा राही ने अपनी शानदार रखनाएं पेश की। इस अवसर पर डॉक्टर पितराम सिंह गोदारा द्वारा लिखित दरकते रिश्ते बिखरती जिंदगी कैसे बचाएं, राजकुमार सैनी द्वारा लिखित आपणो झुंझुनू ,डॉक्टर विनोद कुमार शर्मा द्वारा लिखित श्रीखूंतड़मल भैरुजी परिचय एवं इतिहास तथा महावीर सिंह चौहान द्वारा लिखित अलसीसर दर्पण पुस्तकों का विमोचन किया गया ।पितराम सिंह गोदारा ने अपने उद्बोधन में किसी भी उत्सव शादी समारोह में जूठन न छोड़ने की शपथ दिलाई। पेंशन समाज अध्यक्ष नेमीचंद पूनिया, मंत्री चंद्र प्रकाश धूपिया ने सभी साहित्यकारों को धन्यवाद अपना दिया। इस अवसर पर अमीलाल मूंड, बजरंग लाल सोनी,मोहनलाल मेघवाल, सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।रमेश चंद्र शर्मा राही ने मंच की जानकारी व सभी काआभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नवलगढ़ पेंशनर सचिव सुरेश कुमार जांगिड़ में किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ