विकसित भारत युवा संसद को लेकर जागरूकता चलाया गया

- पटना नोडल जिला में आयोजित होगा युवा संसद का जिला स्तरीय कार्यक्रम।
पटना, बिहार- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 (VBYP-25) के शुभारंभ की घोषणा की गयी है। यह पहल विकसित भारत @ 2047 विज़न के अनुरूप है, जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रस्तुत किया था, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को नीति- निर्माण और नेतृत्व की ओर प्रेरित करना है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने विकसित भारत युवा संसद महोत्सव 2025 के तहत भारत के चयनित 301 नोडल जिला में पटना जिला भी नोडल जिला के रूप में चयन किया गया है। बिहार में 14 नोडल जिला चयनित हैं जिसमें पटना नोडल जिला में जिला पटना के साथ सम्बद्ध जिला नालंदा एवं अरवल हैं, जहां के युवाओं की भागीदारी होगी। यह आयोजन युवाओं को राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार रखने, नीति निर्माताओं के साथ संवाद करने और देश के विकास में योगदान देने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
यह कार्यक्रम तीन चरणों (जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर) में आयोजित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में संसद भवन में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां वे नीति निर्माताओं और राष्ट्रीय नेताओं के साथ संवाद कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- 27 फरवरी से 9 मार्च 2025: माई भारत पोर्टल (mybharat.gov.in) पर पंजीकरण कर 1 मिनट का विडियो अपलोड करना।
- 10 मार्च से 17 मार्च 2025: जिला स्तरीय कार्यक्रम
- 17 मार्च से 24 मार्च 2025: राज्य स्तरीय कार्यक्रम
- 28 मार्च से 30 मार्च 2025: राष्ट्रीय स्तर का आयोजन (नई दिल्ली)
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
- पंजीकरण तिथि: 27 फरवरी से 16 मार्च 2025
- आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष (24 फरवरी 2025 को)
- पंजीकरण प्रक्रिया: कैसे करें आवेदन?
- इच्छुक युवा माई भारत पोर्टल (mybharat.gov.in) पर आवेदन करें। पंजीकरण के लिए “आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है?”/ “What does Viksit Bharat mean to you?” विषय पर 1 मिनट का विडियो अपलोड करना अनिवार्य है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम: अपलोड की गयी विडियो की स्क्रीनिंग के पश्चात चयनित अधिकतम 150 युवाओं को पटना में मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी व फ़ारसी विश्वविद्यालय में आयोजित विकसित भारत युवा संसद में प्रतिभागियों को “वन नेशन वन इलेक्शन: विकसित भारत के मार्ग की ओर”/ “One Nation One Election: Paving the way for Viksit Bharat” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए आयोजक विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ निखिल आनंद गिरी से 9717600960 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रतिभागी चयन प्रक्रिया:
- प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल (mybharat.gov.in) पर पंजीकरण करना होगा और 1 मिनट का विडियो अपलोड करना होगा।
- विडियो स्क्रीनिंग के बाद चयनित प्रतिभागियों चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
- जिला स्तर पर शीर्ष 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिया चुना जाएगा।
- राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित प्रतिभागियों को विधान सभा में विचार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगा। मौके पर मगध महिला कॉलेज के प्रो सुहेली मेहता , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योति ,प्रो सुजाता, विमेंस ट्रेनिग कॉलेज के प्रो आरती , प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी, डॉ दयानंद प्रसाद , विद्यानंद,रवि प्रकाश मौजूद रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com