Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फांसी के फंदे से,आजादी का सिंहनाद

शहीद दिवस _23 मार्च 2025
(भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की उत्सर्ग वात्सरिकी बेला)

फांसी के फंदे से,आजादी का सिंहनाद

******************************
तेईस मार्च उन्नीस सौ इक्कतीस,
दिवस मनोरमा अद्भुत विशेष ।
प्रकृति पटल उमंग उल्लास,
दैहिक आनंद भाव अधिशेष ।
असीम नमन दिव्य बलिवेदी,
हिय हिलोरित राष्ट्र प्रेम निर्बाध ।
फांसी के फंदे से,आजादी का सिंहनाद ।।
आत्मविश्वासी अभय कदम,
चाल ढाल रण बांकुरी ।
मातृभूमि छटा मनमोहिनी,
रंग बासंती धुन बांसुरी ।
उत्सर्ग उत्कंठा धार अपार,
अभिव्यक्ति अंतर देश संवाद ।
फांसी के फंदे से,आजादी का सिंहनाद ।।
मां भारती रज रज रग रग,
सरित प्रवाह अनंत उजास ।
वीर वंदन अभिनंदन अवसर,
स्वतंत्रता हित सार्थक प्रयास ।
हिन्द आभा तद कालखंड,
चहुँ ओर स्वाधीनता उन्माद ।
फांसी के फंदे से,आजादी का सिंहनाद ।।
महामृत्युंजय स्वरिका संग,
ध्येय रक्षा राष्ट्र स्वाभिमान ।
सहर्ष वरण अवसान बिंदु,
चाह राह हिंद मुस्कान ।
स्मृति प्रभा जननी जन्म धरा,
फांसी सह प्रणय आह्लाद ।
फांसी के फंदे से,आजादी का सिंहनाद ।।
*कुमार महेंद्र*

(स्वरचित मौलिक रचना)


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ