अंतरिक्ष की उड़नपारी: सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स अमेरिकन की स्पेस एजेंसी नासा ने लगभग ९ महीने तक दिन १९ मार्च २०२५, दिन बुधवार समय ३.२७ मिनट फ्लोरिडा की समुद्र तट पर स्पेस x के कैप्सूल से धरती पर उतरी। लम्बे समय तक इस मिशाल मिशन जिसका मात्रा उद्देश्य ,, फ्यूल सेल रिएक्टर कैसे बने,, । इससे बायोमीट्रियंटेस पर रिसर्च अंतरिक्ष यात्री को विटामिन ,खनिज लेने का तरीका बदल सके। दूसरी ओर यह भारतीय युवा के प्रति ज्ञान और मेहनत से लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम हो,साथ ही दिशा में समर्पण का भाव दर्शाता है। विलियम्स ने अपने दृढ़ता से अभिभूत होकर वास्तव में युवा पीढ़ी को प्रेरणा दायक है। किसी ने कहा है....जहां जिज्ञासा का भरपूर भाव हो। वह जीवन भर सीखने का दृष्टिकोण है, सफलता की कुंजी है।हर युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने में मदद करती है।
अब एक महत्वपूर्ण भूमिका में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान हम सभी करते है, महिलाओं के लिए एक सबक भी है।जो सफल और आगे बढ़ने में हिम्मत करती है क्योंकि इसमें कुछ कहूं ये नाइंसाफी है बल्कि अधिकतर महिलाओं के लिए है जो अपनी सेवा के प्रति उदार , विनम्र और लक्ष्य को अपने जूती मानती, और कार्य को निरर्थक, क्रूर आलोचना से अभिभूत हैं, कहना चाहिए कि हमें नगण्य महसूस करती हैं।सच मानो यह अपना अधिकार समझती है तथा गंभीर मुद्दा पर दूरियां बनाती हैं।
अपने अनुभव पर गरूड़ है तो समय पर निर्णय ले।और सफल नेतृत्व के साथ मानवयुक्त मिशन की ओर तरक्की कर शांति वातावरण में शामिल हो और सुनीता विलियम्स की तरह दृढ़ सफल नेत्री की तरह भारत की पुत्री जो गौरव बढ़ाई है ,हमे गर्व है अपनी क्षमता को हार नहीं , जीत में बदल दे।
संजय कुमार श्रीवास्तव गहमरी
आचार्य,लेखक और अध्यक्ष उज्ज्वल संस्थान बिहार,पटना।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com