गया की गौरव सुजाता 'साकार' हो उठी सुदीपा के भरतनाट्यम में

- प्रियानी वाणी का फिल्म संगीत में झूमे श्रोता
- सुगंधा मिश्रा ने खूब हँसाया
हृदयनारायण झा जी की खास खबर
पटना बिहार दिवस के तीसरे दिन श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित साँस्कृतिक कार्यक्रम में आज सुदीपा घोष के भरतनाट्यम में नृत्य नाटिका 'गया की गौरव सुजाता' रहा मुख्य आकर्षण l
प्रस्तुति में प्रसिद्ध गीतकार हृदय नारायण झा की काव्य रचना के शब्दों और बिहार के वर्तमान सर्वश्रेष्ठ संगीतकार सीताराम सिंह के संगीत पर सुदीपा घोष की नृत्य रचना, भाव परिकल्पना वेश एवं आभूषण के संयोजन से गया क्षेत्र की बिहार गौरव सुजाता जीवंत हुई मंच पर सुदीपा के नृत्य, नाट्य और अभिनय में l
अपने सानिध्य में प्रशिक्षित कलाकार शांतिनिकेतन विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्नातक एवं मद्रास विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर भरतनाट्यम शोध छात्रा ऋतयन्ति चौधरी । पटना वीमेन्स कॉलेज की एसिस्टेन्ट कल्चरल कोआर्डिनेटर एवं शोधार्थी कृति रानी, दूरदर्शन की ग्रेडेड कलाकार मानसी कुमारी, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त कलाकार पूजा कुमारी, रियलिटी शो फेम कलाकार तृषा भट्टाचार्य, शिक्षिका ऋतिका घोष सहित इक्कीस कलाकारों साथ नृत्य नाटिका दिखाकर दर्शकों को अतीत के गौरव से रूबरू कराया l
प्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रियानी वाणी पंडित ने ' इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी l हुस्न पहाड़ों का क्या कहना सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं का दिल जीता l
प्रसिद्ध कामेडी कलाकार सुगंधा मिश्रा ने अपनी अदा और छटा से श्रोताओं को खूब हँसाया l
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com