Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र ,पटना(CRCSRE) एवं जीविका (BRLPS) में एकदिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न|

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र ,पटना(CRCSRE) एवं जीविका (BRLPS) में एकदिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न|

दिनांक 05.03.2025 को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र ,पटना(CRCSRE) एवं जीविका (BRLPS) प्रखंड गिद्धौर जमुई के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्थापित पटना में सी.आर.सी. केंद्र दिव्यांगजन के पुनर्वास एवं सशक्तिकरण हेतु निरंतर प्रतिबंध हैं। यह कार्यक्रम सी.आर.सी. पटना की निदेशक श्रीमति प्रियदर्शिनी महोदया के मार्गदर्शन में किया गया।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ,सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार (AGP Scheme) के मंशानुरूप एकदिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम सी.आर.सी. पटना एवं जीविका(BRLPS) बिहार सरकार जिला जमुई प्रखंड गिद्धौर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार (जिला परियोजना प्रबंधक) जीविका जमुई, श्री रंधीर (प्रखंड परियोजना प्रबंधक) एवं प्रखंड के सभी परियोजना प्रबंधक और श्री शिवकुमार (कार्यक्रम समन्वयक) एवं श्री अक्षय पाल (सहायक सी.आर.सी. पटना) सभी प्रतिभागियों के उपस्थित में बड़े हर्ष उल्लास के साथ परम्परागत विधि से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ततपश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत श्री शिव कुमार (सी.आर.सी.पटना) द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथि का हार्दिक स्वागत किया गया, विशिष्ट अतिथि श्री रंधीर कुमार (प्रखंड परियोजना प्रबंधक गिद्धौर जमुई) को श्री अक्षय कुमार पाल(सी.आर.सी. पटना) द्वारा पुष्पक भेट कर स्वागत किया गया स्वागत समारोह उपरांत श्री शिवकुमार द्वारा(कार्यक्रम मुख्य वक्ता) द्वारा कार्यक्रम विवरण आदि जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय कुमार "जिला परियोजना प्रबंधक"(DPM जमुई) ने, अपने वक्तव्य में बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन के पुनर्वास एवं सशक्तिकरण के लिए जीविका (BRLPS) एवं सी.आर. सी.पटना से संयुक्त कार्यक्रम के आयोजन से
जागरूकता कार्यशाला किया जा रहा हैं, जिससे कि जमीनी स्तर और वंचित दिव्यांगजन को भारत सरकार , राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली निःशुल्क सेवाओ का लाभ प्राप्त हो सके
जिसमे निःशुल्क सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंसन, और भी बहोत सारी योजना है। जिसका सीधा लाभ दिव्यांगजन को मिल सके ।
दिव्यांगजन को जानकारी के अभाव में जिस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए नही मिल पाता DPM द्वारा ये भी सुझाव दिया गया कि जिले में बहोत संख्या में दिव्यांगजन है, जिनको सहायक उपकरण की आवश्यकता है । अतः सी.आर.सी. पटना के माध्यम से भविष्य में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन को चिन्हित कर उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया जाय और इसके लिए जीविका टीम के तरफ से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह किया जाएगा। इसी क्रम में
श्री शिवकुमार कार्यक्रम समन्वयक सी.आर.सी. पटना द्वारा सी.आर.सी. केंद्र में प्रदान की जाने वाली निःशुक सुविधाओं सेवाओं के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी सभी प्रतिभागियों को साझा किया गया। जैसे - वाणी एवं श्रवण चिकित्सा , भौतिक चिकित्सा, मनो चिकित्सा, व्यवसायिक चिकित्सा, विशेष शिक्षा, ऑरिन्टेशन मोबिलिटी प्रशिक्षण, और साथ साथ शिघ्र हस्तक्षेप केंद्र , RPWD Act-2016 के अंतर्गत 21 प्रकार के दिव्यांगता का पहचान, लक्षण , पुनर्वास प्रबंधन आदि के विषय मे भी बताया गया। तथा मानव संसाधन विकास हेतु विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे D.Ed Spl.Edu.(HI,IDD,VI) और DHLS ,DISLI आदि केंद्र में संचालित है।
द्वितीय वक्ता श्री अक्षय कुमार पाल सी.आर.सी. पटना द्वारा दिव्यांगजन को मिलने वाली निःशुल्क उपकरण वितरण एडीप योजना , पी.एम.डी.के योजना के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान
कर सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किये ।
कार्यक्रम के अंत मे सभी खंड प्रबंधक एवं प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर श्री शिवकुमार द्वारा दिया गया । इस एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 140 के संख्या में प्रतिभागी सम्मलित होकर लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के अंत मे श्री शिवकुमार द्वारा "जिला परियोजना प्रबंधक" एवं प्रखंड के परियोजना प्रबंधक और सभी प्रतिभागियों का विशेष धन्यवाद ज्ञापन कर समापन किये।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ