Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

"विश्राम की पूर्वी पद्धतियां (Eastern Methods of Relaxations) विषय पर दिवसीय दिव्यांगजन जागरूकता (प्रशिक्षण) कार्यक्रम किया गया।

"विश्राम की पूर्वी पद्धतियां (Eastern Methods of Relaxations) विषय पर दिवसीय दिव्यांगजन जागरूकता (प्रशिक्षण) कार्यक्रम किया गया।

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी) पटना* (एन आई एल डी कोलकाता) के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं BRLPS जीविका द्वारा आज दिनांक 25 मार्च 2025 को एक दिवसीय दिव्यांगजन जागरूकता (प्रशिक्षण) कार्यक्रम AGP के तहत "विश्राम की पूर्वी पद्धतियां (Eastern Methods of Relaxations) विषय पर, प्रखंड मसौढ़ी जिला पटना में एन आई एल डी के निदेशक श्री ललित नारायण एवं सीआरसी पटना की निदेशक महोदया श्रीमती प्रियदर्शिनी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, सोसल डेवलपमेंट जीविका मसौढ़ी श्री मनोज कुमार आदि की गरिमामय उपस्थिती में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आज के विषय ' *Eastern Methods of Relaxations'* के मुख्य वक्ता श्री अविनाश कुमार योगाचार्य, योग एवं ध्यान केन्द्र शास्त्री नगर पटना द्वारा उपस्थित दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों के बीच विश्राम की पूर्वी पद्धतियों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई जैसे - योगा, व्यायाम, ध्यान, प्राणायाम आदि विधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं कुछ इन सबसे सम्बंधित अभ्यास भी कराया गया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित सभी आगन्तुकों द्वारा विचार व्यक्त किए गए।निदेशक महोदया प्रियदर्शिनी द्वारा आज के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि आज का यह कार्यक्रम दिव्यांग जनों के जीवन को सुगम बनाने में लाभकारी सिद्ध होगा। इससे दिव्यांगजन अपने दैनिक जीवन की क्रियाओं एवं जीवन को स्वस्थ्य एवं सुगम बना सकेंगे। कार्यक्रम में लगभग 150 दिव्यांग जन एवं उनके अभिभावकों ने सहभाग किया। मंच संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री लाल चन्द्र द्वारा किया गया। इसी क्रम में यहां उपस्थित दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण हेतु जांच कर बुनियाद केन्द्र मसौढ़ी में रखा दिव्यांग जन सहायक उपकरण भी वितरण किया गया। जिसमें श्री अमित कुमार सहायक एवं श्रीमती सुमन कुमारी डेटा इन्ट्री आपरेटर ने जांच कर 15 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण जैसे, ट्राइसाइकिल, छड़ी, वैशाखी आदि वितरण किया गया। तत्पश्चात श्री लाल चन्द्र द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ