रैपिड प्रोटोटाइपिंग लैब निर्माण के लिए बिहार सरकार और IIT पटना के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर
.jpeg)

पटना, 26 March 2025: बिहार में नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से, उद्योग विभाग, बिहार सरकार और Foundation for Innovators in Science and Technology - Technology Business Incubator, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के बीच रैपिड प्रोटोटाइपिंग लैब की स्थापना हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह परियोजना 2.51 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जा रही है, जिसे बिहार स्टार्टअप नीति के तहत उद्योग विभाग द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार, श्री नितीश मिश्रा, ने कहा, "यह पहल बिहार के स्टार्टअप्स और नवाचारकर्ताओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। IIT पटना की तकनीकी विशेषज्ञता और सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं का समन्वय प्रदेश में आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देगा। इस सुविधा के माध्यम से हम प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे जिससे बिहार राज्य में अधिक रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।"
IIT पटना के निदेशक प्रोफेसर टी. एन. सिंह ने कहा, "यह सहयोग बिहार के युवा उद्यमियों को अत्याधुनिक तकनीकों से जोड़ने में सहायक होगा, जिससे वे अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकेंगे।"
उद्योग विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयशी ने कहा कि इस समझौते से शिक्षा, शोध एवं उद्योग जगत के बीच एक समन्वय स्थापित होगा। रैपिड प्रोटोटाइपिंग लैब से न केवल बिहार में स्थापित स्टार्टअप बल्कि छात्रों, शोधकर्ताओं और इनोवेटर्स को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।
उद्योग निदेशक श्री निखिल डी. निप्पणीकर ने कहा कि इस सुविधा की स्थापना बिहार के औद्योगिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और स्थानीय उद्यमों के बीच तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह लैब उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान, पटना के परिसर में स्थापित की जाएगी और राज्य के स्टार्टअप, MSME, और नवाचारकर्ताओं के लिए खुली रहेगी। यह सहयोग बिहार में एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने और नए अवसरों के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com