माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग डाॅ0 प्रेम कुमार द्वारा गया जिला के नगर प्रखंड चुरी पैक्स में किया गया गेहूँ अधिप्राप्ति का शुभारंभ

पटना, 01 अप्रैल, 2025:- माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग डाॅ0 प्रेम कुमार ने गया जिला के नगर प्रखंड चुरी पैक्स में रबी विपणन मौसम 2025-26 अंतर्गत गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यक्रम का शुंभारंभ किया। माननीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से धान अधिप्राप्ति का कार्यक्रम बिहार में सफलातापूर्वक संपन्न किया गया है उसी तरह गेहूँ की अधिप्राप्ति में शत् प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। राज्य में रबी विपणन मौसम 2025-26 हेतु गेहूँ अधिप्राप्ति का लक्ष्य 2 लाख मैट्रिक टन है, जिसमें से 1.5 लाख मैट्रिक टन पैक्स एवं व्यापार मंडल का है तथा 50 हजार मैट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम ;थ्ब्प्द्ध का है। किसानों के हित को देखते हुए प्रति किसाना गेहूँ अधिप्राप्ति की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। किसानों को असुविधा नही हो, इसलिए पिछले वर्ष आवेदन करने वाले किसानों को रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए स्वतः मान्य कर दिया गया है। ऐसे किसानों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। गेहूँ उत्पादक किसानों को सभी पैक्स एवं व्यापारमंडल में गेहूँ की बिक्री कर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- रू0 प्रति क्ंिवटल का लाभ उठाने की अपील की।
आज सहकारिता विभाग के सचिव श्री धर्मेन्द्र सिंह ने पटना जिला के बिहटा प्रखंड के पुरूषोत्तमपुर पैनाठी पैक्स एवं नौबतपुर नगर पंचायत पैक्स में गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया गया।
समाचार प्रेषण तक रबी विपणन मौसम 2025-26 में राज्य के कुल 4574 पैक्सों एवं व्यापार मंडलों को गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य के लिए चयनित करते हुए क्रयकेन्द्र स्थापित किया गया है। अधिप्राप्ति के प्रथम दिन सहकारिता विभाग अन्तर्गत पैक्स व्यापार मंडलों द्वारा 28 जिलों में 110 किसानों से 181 मे.टन गेहूँ की अधिप्राप्ति कर ली गई है। सर्वाधिक अधिप्राप्ति पटना जिला में 28 किसानों से 50.25 मे.टन, समस्तीपुर में 14 किसानों से 19 मे.टन, सिवान में 03 किसानों से 17 मे.टन, बेगूसराय में 06 किसानों से 08 मे.टन, गया में 05 किसानांे से 06 मे.टन, बेतिया में 05 किसानों से 16 मे.टन, मोतिहारी में 03 किसानों से 20 मे.टन गेहूँ की अधिप्राप्ति की गयी है। राज्य के कई जिलों में अभी गेहूँ की कटनी जारी है। कटनी की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात गेहूँ खरीदारी में तीव्रता आने की आशा है। सहकारिता विभाग के द्वारा इसकी निरंतर समीक्षा की जा रही है तथा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को इसमें तीव्रता लाने का निदेश दिया गया है।
--------------
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com