विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आगामी 11 से 13 अप्रैल 2025 को पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर में आयोजित होगी साधारण सभा, जिसमें संपूर्ण देश से 350 प्रतिभागी भाग लेंगे।

- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय साधारण सभा, 2025 दिनांक 11 से 13 अप्रैल 2025 तक पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर में आयोजित होगी जिसमें संपूर्ण देश से 350 प्रतिभागी भाग लेंगे।
संरचना
सन 1952 ई. में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर प्रारंभ हुआ। वर्तमान में विद्या भारती के द्वारा 684 जिलों में 12,098 औपचारिक विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इसमें लगभग 100 विद्यालय आवासीय हैं। 200 से अधिक सी.बी.एस.ई. और शेष स्थानीय राज्य बोर्डो से सम्बद्ध है। सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र तक सुदूर दुर्गम तथा जनजातीय क्षेत्रों, महानगरों की सेवा बस्तियों में 9400 से ज्यादा अनौपचारिक शिक्षा केंद्र निःशुल्क चला रही है। इन सभी विद्यालयों में लगभग 36 लाख छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं। विद्या भारती लगभग 1 लाख 54 हजार शिक्षक बंधु भगिनी के उद्यम से विद्यार्थियों में नवीन शिक्षा कौशल और नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास कर रही है। यही नहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्या भारती 60 महाविद्यालयों तथा एक विश्वविद्यालय का संचालन करती है। इसी प्रकार आई. टी. आई, कृषि विज्ञान केंद्र, सैनिक विद्यालय, और विद्यालय स्तर पर कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से विद्या भारती जन शिक्षण और विकास के कार्यक्रमों में लगातार अपना योगदान दे रही है। आज विद्या भारती के अनेकों पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों यथा चिकित्सा, प्रशासनिक, विज्ञान, अभियांत्रिकी आदि क्षेत्रों में जाकर देशहित में आपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। संविधान की 8 वीं अनुसूची की 22 भाषाओं में से 20 भाषा के माध्यमों में विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा दी जा रही है।
उद्देश्य
"सा विद्या या विमुक्तये" के ध्येय वाक्य को लेकर विद्या भारती अनवरत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षण में विकास की दृष्टि से प्रयासरत है। पूरे वर्ष भर अपने कार्य की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में विद्या भारती की भूमिका की दृष्टि से यह साधारण सभा आयोजित की गई है। तीन दिनों तक गहन विचार विमर्श एवं चिंतन मंथन कर विद्या भारती अपनी आगामी योजना एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।
उद्घाटन
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के माननीय अध्यक्ष श्री दूसि रामकृष्ण राव, जी की अध्यक्षता में साधारण सभा का उद्घाटन दिनांक 11 अप्रैल 2025 को होगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सहसरकार्यवाह एवं विद्या भारती के मार्गदर्शक डॉ. कृष्ण गोपाल जी एवं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के माननीय संगठन मंत्री श्री गोविन्द चंद महंत जी मंचासीन रहेंगें। उद्घाटन के पश्चात् विभिन्न सत्रों में शैक्षिक उन्नयन की दृष्टि से चर्चा परिचर्चा होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम :-
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को सायं 04:30 बजे से घोष (स्कूल बैंड) का प्रदर्शन एवं 7:00 बजे सायं से रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
समापन
दिनांक 13 अप्रैल 2025 को समापन समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें अतिथियों से आगत प्रतिभागियों को प्रेरक उद्बोधन सुनने को मिलेगा।
पत्रकार वार्ता को विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अवनीश भटनागर ने संबोधित किया।इस मौके विद्या भारती बिहार क्षेत्र के माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर रंजीत कुमार वर्मा , विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार मौजूद थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com