दो दशकों के बाद कटिहार में त्रिदिवसीय भव्य बसंत रेल मेला का आयोजन 12 अप्रैल से

संवाददाता सुरेन्द्र कुमार रंजन की खबर |
दो दशकों के उपरांत कटिहार वासियों की विशेष मांग पर कटिहार रेल मंडल के तत्वावधान में रेलवे मैदान कटिहार में एक भव्य त्रिदिवसीय रेल बसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला का आगाज 12 अप्रैल 2025 को अपराह्न चार बजे से होगा और रात दस बजे तक चलेगा। 14 अप्रैल 2025 को इस मेला का समापन होगा।
रेल मेला के सचिव सह वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री धीरज चन्द्र कलिता से दिव्य रश्मि के पत्रकार सुरेन्द्र रंजन ने दूरभाष पर संपर्क कर इस मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस मेला का आयोजन करीब दो दशकों के बाद किया जा रहा है। रेलवे कर्मचारियों व कटिहार वासियों के लिए यह एक सुखद व अविस्मरणीय पल होगा।मुख्य रूप से यह आयोजन भारतीय रेलवे की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है।यह आयोजन जनता को रेलवे सेवाओं और उपलब्धियों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा।इसका उद्देश्य रेलवे और स्थानीय समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करना है। इसके लिए रेलवे के विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाएंगे।
इस मेला में करीब 60 स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल,बांस से बनी कलाकृतियां व फर्नीचर के स्टॉल, बंगाल की कला-कृतियों के स्टॉल,आसाम का हस्तशिल्प, मधुबनी की मिथिला पेंटिंग, कुछ स्थानीय प्रोडक्ट सहित अन्य विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे। मनोरंजन से जुड़े विभिन्न संयंत्र जैसे विद्युत झूले आदि भी रहेंगे। मेला में प्रवेश करने के लिए प्रवेश शुल्क 10 रुपए रखे गए हैं। इस अवसर पर मेले में मौजूद दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाहरी कलाकारों के साथ - स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में लोक संगीत और नृत्य का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए नार्थ ईस्ट की लोक गायिका निहारिका दत्ता, पटना की लोक गायिका श्याम शैलजा झा, दरभंगा की लोक गायिका प्रिया मल्लिक और हास्य कलाकार राज सोनी एवं रोमियो आ रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com